Delhi Schools Closed

Delhi Schools Closed: सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल मूसलाधार बारिश के कारण सीएम केजरीवाल का एलान

दिल्ली (Delhi) में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते अब सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने स्कूलों की छुट्टी की एलान कर दिया है। दिल्ली के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी रहेगी। भारी बारिश के चलते केजरीवाल ने यह आदेश दिया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ”दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।”


इससे पहले 1982 में हुई थी इतनी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह से जारी बरसात ने दिल्ली में 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सुबह साढ़े आठ बजे तक 153 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वर्ष 1982 के बाद यह 24 घंटे की सबसे ज्यादा बरसात है। इससे पहले 1982 में 169.9 मिमी बारिश हुई थी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1