BIHAR NEWS

सीएम पद के सवाल पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, केंद्रीय मंत्री बोले- ‘मैं महत्वाकांक्षी…’

बिहार में इस साल (2025) होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है चिराग पासवान ने अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में जिक्र किया है. उनसे सीएम पद को लेकर सवाल किया गया जिस पर कहा कि वो महत्वाकांक्षी हैं.

‘महत्वाकांक्षी नहीं अति महत्वाकांक्षी बनो’

चिराग पासवान ने जवाब देते हुए कहा, “मैं महत्वाकांक्षी हूं और महत्वाकांक्षा होनी चाहिए. मेरे ऊपर तो आरोप ही यह लगाया जाता है कि चिराग बहुत महत्वाकांक्षी हैं. मैं जब छात्रों से मिलता हूं तो मैं कहता हूं बनो महत्वाकांक्षी… महत्वाकांक्षी नहीं अति महत्वाकांक्षी बनो. आपको अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी.”

चिराग पासवान ने कहा. “आज जो लोग चिराग पासवान, चिराग पासवान… कर रहे हैं कहां थे वो लोग जब चिराग पासवान की पार्टी तोड़ दी, घर से निकाल दिया? खत्म करने का हर संभव प्रयास कर लिया. जब चिराग पासवान डूब रहा था तो ऊपर से कंकड़ मार रहे थे. वो तो तैरते-तैरते मैं किनारे पर आ गया तो चार लोग हाथ बढ़ा रहे हैं.”

हालांकि केंद्रीय मंत्री ने साफ कहा कि मेरी महत्वाकांक्षा गठबंधन से ऊपर नहीं है. बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनाना फिलहाल लक्ष्य है. एनडीए को बिहार में 225 प्लस सीट जीतकर देना है, ये मेरा लक्ष्य है.

बता दें कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. कार्यक्रम के जरिए लोगों के बीच जाकर ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन के बारे में बता रहे हैं. बीते रविवार को एलजेपी रामविलास के एक्स अकाउंट से चिराग के एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “न डरने वाला हूं, न झुकने वाला हूं और डर तो मुझे किसी से लगता नहीं है, जितनी ताकत आजमानी है आजमा लो, मैं भी सिर पर कफन बांध के निकला हूं कि जब तक बिहार को विकसित राज्य नहीं बना दूंगा.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1