साल के पहले दिन जिनपिंग का बड़ा ऐलान, मिटा देंगे ताइवान का नामोनिशान, छिड़ेगा चीन-अमेरिका में महासंग्राम?

China Taiwan America: ताइवान को लेकर एक बार चीन और अमेरिका टकरा सकते हैं, क्योंकि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो अमेरिका को नागवार गुजरेगा.

China Taiwan America: साल 2025 का पहला दिन पूर्वी एशिया में जंग की आहट लेकर आया है. नए साल पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ऐलान किया कि अब ताइवान नहीं बचेगा. कोई ताकत चीन को ताइवान पर कब्जे से रोक नहीं पाएगी. राष्ट्रपति जिनपिंग का ये बयान ताइवान और उसके दोस्त अमेरिका को खुली चुनौती देने जैसा है. ऐसे में सवाल ये है कि 2025 में ताइवान का नामोनिशान मिटेगा और इस विवाद के चलते चीन और अमेरिका के बीच महासंग्राम छिड़ेगा.

चीन की ताइवान को धमकी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि ताइवान जलडमरूमध्य के दोनों ओर रहने वाले हम चीनी एक ही परिवार के सदस्य हैं. कोई भी हमारे बीच के रिश्ते को नहीं तोड़ सकता और कोई भी चीन के एकीकरण को कभी नहीं रोक सकता. ये ऐतिहासिक प्रवृत्ति है. इस तरह जिनपिंग ने ताइवान को धमकी दी है तो वहीं अमेरिका को भी सीधी चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका भी बीच में आया तो ऐसी बारूदी बारिश होगी कि चीन सागर से प्रशांत महासागर तक भारी तबाही मच जाएगी.

ताइवान पर हमला कर सकता है चीन

चीन और ताइवान के बीच 2024 का साल काफी तनावपूर्ण रहा. चीन का ताइवान को लेकर सख्त रुख इस साल भी रह सकता है. दरअसल, ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है और जिनपिंग ने तीसरे कार्यकाल में पहले ही साफ किया है कि ताइवान को नियंत्रण में लाने के लिए वो बल प्रयोग से भी पीछे नहीं हटेगा. मतलब साफ है कि साल 2025 में चीन किसी भी वक्त ताइवान पर हमला कर सकता है, क्योंकि इस वक्त अमेरिका में सत्ता परिवर्तन भी हो रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1