चीन में कोरोना वायरस के ‘दूसरी लहर’ का बढ़ा खतरा, ‘युद्ध स्तर’ पर तैयारियां

कोरोना वायरस से जंग जीत चुके चीन में अब इस महामारी के ‘दूसरी लहर'(Coronavirus Second Wave China) का खतरा बहुत तेजी से बढ़ने लगा है। वुहान शहर से फैली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को नियंत्रण करने के बाद से पहली बार चीन में सबसे अधिक 66 नए मामले सामने आए है। अधिकारी राजधानी पेइचिंग में COVID-19 पर लगाम लगाने के लिए ‘युद्ध स्तर’ पर तैयारियों में जुट गए हैं। पेइचिंग में हाल ही में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए जिनमें से 38 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। उसने बताया कि शनिवार को नौ बिना लक्षण वाले मरीज भी सामने आए। अभी बिना लक्षण वाले 103 मरीज अलग रह रहे हैं। बिना लक्षण वाले मामले चिंता का सबब हैं, क्योंकि ऐसे मरीज COVID-19 से संक्रमित तो होते हैं लेकिन उनमें बुखार, खांसी या गले में सूजन जैसे कोई लक्षण नहीं होते। उनसे दूसरों में बीमारी फैलने का खतरा अधिक होता है।

NHC ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि घरेलू संक्रमण के मामलों में से 36 बीजिंग में और 2 लियाओनिंग प्रांत में सामने आए। बीजिंग में पिछले कुछ दिनों में 46 मामले सामने आए हैं जिसने अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। चीन में शनिवार तक संक्रमितों की संख्या 83,132 पर पहुंच गई जिनमें से 129 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है और एक की हालत गंभीर है।

NHC ने बताया कि 78,369 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 4,634 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है। स्थानीय संक्रमण के मामले आने के बाद पेइचिंग ने COVID-19 संबंधी रोकथाम कदमों को कड़ा कर दिया है। नए मामलों को देखते हुए शहर में प्रमुख खाद्य और सब्जी बाजार बंद कर दिए गए हैं। पेइचिंग में पिछले तीन दिन में 46 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों ने ‘युद्ध स्तर’ पर कदम उठाना शुरू कर दिए हैं और वे थोक खाद्य बाजार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जहां से ज्यादातर मामले सामने आए हैं।

शिनफादी थोक बाजार में नए मामले आने से लोगों के बीच चिंता पैदा हो गई है क्योंकि यहां से राजधानी में सब्जियों और मांस उत्पादों की 90% आपूर्ति होती है। शिनफादी बाजार के साथ ही शनिवार को 6 अन्य बाजारों को भी बंद कर दिया गया। बीजिंग में अधिकारियों ने शिनफादी बाजार में आयातित सैल्मन मछली को काटने वाले बोर्ड पर कोरोना वायरस पाया। इस बाजार में लिए गए 40 पर्यावरणीय नमूने भी संक्रमित पाए गए हैं।

बाजार से संबंध रखने वाले करीब 10,000 लोगों की जांच शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को वहां 6 लोग संक्रमित पाए गए थे। आधिकारिक मीडिया ने यहां बताया कि चीन में ढाका से ग्वांग्झू तक की उड़ानों को 4 हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया गया है। 17 यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1