CORONA VIRUS जैसी महामारी से जूझ रहे चीन ने 10 दिनों के अंदर 1000 बेड का हॉस्पिटल तैयार कर दिया। हुबेई प्रांत के वुहान शहर में स्थित इस अस्पताल में सेना के 1400 डॉक्टरों की एक टीम भी सोमवार को तैनात हो गई है और लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है। करॉना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान शहर ही हुआ है। चीन में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 304 पहुंच गई है और मरीजों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई है।
इस अस्पताल का निर्माण 23 जनवरी को शुरू हुआ था और 2 फरवरी यानी रविवार को अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो गया। इस अस्पताल के निर्माण की कमान चीन की सेना ने अपने हाथों में ली थी और इसका जिम्मा भी सेना ही संभालेगी। इतने कम समय में इतने विशालकाय अस्पताल के निर्माण के लिए चीन ने मशीनों की फौज झोंक दी थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब देखी गईं। 25 हजार वर्ग मीटर में तैयार हो रहे इस अस्पताल में सोमवार से इलाज शुरू हो गया।