चाइना ने फिर से अपनी गन्दी नजरे दुनिया को दिखाई है . दुनिया को कोरोना (Coronavirus) महामारी में धकेलने वाला चीन (China) परमाणु हमले की कहानी भी रच सकता है. चीन ने ताइवान (Taiwan) मुद्दे को लेकर जापान (Japan) पर परमाणु हमले (Nuclear Attack) की धमकी दी है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अगर जापान ताइवान की मदद करने की गलती करता है, तो उस पर परमाणु बम से हमला किया जाएगा. वैसे तो बीजिंग ताइवान के मुद्दे पर हमेशा ही आक्रामक रहता है, लेकिन इस तरह परमाणु हमले की धमकी शायद पहली बार सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, CPC की अनुमति से यह वीडियो एक चैनल पर चलाया गया है. वीडियो में कहा गया है, ‘हम सबसे पहले परमाणु बम (Atom Bomb)का इस्तेमाल करेंगे. हम लगातार परमाणु बम का इस्तेमाल करते रहेंगे और तब तक करते रहेंगे जब तक कि जापान बिना किसी शर्त के आत्मसमर्पण ना कर दे’.
‘ताइवान न्यूज’ का कहना है कि इस वीडियो को चीन के प्लेटफॉर्म Xigua पर 2 मिलियन व्यूज मिलने के बाद डिलीट कर दिया गया था, लेकिन वीडियो की कॉपी यूट्यूब और ट्विटर पर अपलोड कर दी गई है. चीन की यह धमकी ऐसे समय सामने आई है जब करीब दो हफ्ते पहले जापान ने ताइवान की संप्रभुता की रक्षा किए जाने की बात कही थी. जापान के उप प्रधानमंत्री तारो असो (Deputy Prime Minister Taro Aso) ने कहा था कि जापान को निश्चित तौर से ताइवान की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा था कि यदि ताइवान में कोई बड़ी घटना घटती है, तो जापान के अस्तित्व के लिए खतरा उत्पन्न हो जाएगा. लिहाजा ऐसी स्थिति में जापान और अमेरिका को मिलकर ताइवान की रक्षा के लिए काम करना होगा.

