covid1-19 infection in childrens

अभी तक कोविड-19 का बच्‍चों पर गंभीर प्रभाव नहीं, लेकिन यदि रूप बदला तो बढ़ सकता है खतरा- डॉ पाल

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने लोगों को काफी प्रभावित किया है। हालांकि राहत की बात ये है कि इस संक्रमण से बच्‍चों पर कोई गंभीर प्रभाव नहीं देखा गया है। लेकिन यदि Coronavirus के मौजूदा स्‍वरूप ने में बदलाव आया तो ये बच्‍चों को गंभीर रूप से संक्रमित कर सकता है। इस बात की आशंका नीति आयोग के सदस्‍य डॉक्‍टर वीके पॉल ने जताई है। उन्‍होंने पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अपनी तैयारियों को पुख्‍ता करने में लगी है।

गौरतलब है कि कई विशेषज्ञ इस बात की आशंका जता चुके हैं कि देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ सकती है। रिपोर्ट्स में इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्‍चे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। डॉक्‍टर पॉल का कहना है कि बच्‍चों में Corona मामले के लक्षण अक्‍सर कम ही दिखाई देते हैं या बेहद कम ही लक्षण दिखाई देते हैं। पॉल के मुताबिक अभी तक बच्‍चों में संक्रमण ने गंभीर रूप नहीं लिया है। उनके मुताबिक केवल 2 से 3 फीसद बच्‍चों को ही Corona के लक्षण सामने आने के बाद अस्‍पतालों में भर्ती करने की जरूरत पड़ती है।
उनका कहना है कि सरकार इस दिशा में अपने पूरे प्रयास कर रही है। पॉल के मुताबिक बच्‍चों पर Corona का दो तरह से असर देखा जा सकता है। इसमें से पहला है कि उनमें निमोनिया का कोई लक्षण दिखाई देता हो। दूसरा लक्षण है कि उन्‍हें मल्‍टी इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम की समस्‍या हो रही हो।

इस संवाददाता सम्‍मेलन में पॉल ने ये भी कहा कि वैक्‍सीन की कॉकटेल पर विशेषज्ञ एकराय नहीं है। इसको लेकर दो बाते सामने आई हैं। उनका कहना कि वैक्‍सीन की कॉकटेल से परिणाम गलत भी सामने आ सकते हैं और ये उपयोगी भी साबित हो सकता है। दो अलग-अलग वैक्‍सीन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। उनकी राय में जब तक इसका कोई ऐसा हल नहीं निकलता है कि जिसपर अधिकतर विशेषज्ञ राजी हों तब तक भारत में चल रहे वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1