Chhath Puja 2024 Date November: छठ पूजा किस तारीख को है? दिवाली की वजह से उलझी छठ की डेट

Chhath 2024 kab hai date: कार्तिक मास के शक्ल पक्ष की षष्ठी को छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है. इस त्योहार को छठ महापर्व भी कहा जाता है. इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद इसका समापन होता है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि साल 2024 में छठ पूजा की तारीख क्या है?

2024 mein Chhath puja kab hai: हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ पूजा का त्योहार मनाया जाता है. ये महापर्व पूरे चार दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत नहाय खाय से होती है. छठ पूजा का मुख्य व्रत कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर रखा जाता है. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और अच्छी सेहत- भविष्य के लिए सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा करती हैं. इस महापर्व के दौरान महिलाएं पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं. इसी वजह से छठ के व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है.

इस साल दिवाली की तारीख को लेकर काफी कंफ्यूजन बना हुआ है. कुछ लोगों का मानना है कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी तो वहीं, कुछ लोग 1 नवंबर को दिवाली मनाने की बात कर रहे हैं. बहरहाल, हर साल दिवाली के पूरे 6 दिन बाद छठ पर्व शुरू हो जाता है. लेकिन इस बार छठ पूजा की तारीख को लेकर भी कंफ्यूजन स्थिति बनी हुई है. आपके इस कंफ्यूजन को दूर करते हुए आपको बताते हैं कि साल 2024 की छठ पूजा कब पड़ेगी और नहाए खाए कब है नवंबर में.

कार्तिक छठ पूजा 2024 कब है? (Chhath puja 2024 date in Bihar)

पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ छठ पूजा शुरू हो जाती है. वहीं, षष्ठी तिथि को शाम के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 7 नवंबर को रात 12 बजकर 41 मिनट से शुरू हो रही है, जो 8 नवंबर को रात 12 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, छठ पूजा 7 नवंबर को मनाई जाएगी.

वहीं, अगर बिहार में दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा, तो छठ पूजा 6 नवंबर को मनाई जाएगी. अगर बिहार में दिवाली का पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा, तो छठ पूजा 7 नवंबर को मनाई जाएगी.

छठ पूजा 2024 कैलेंडर (Chhath puja 2024 calendar)

1 छठ पूजा का पहला दिन, 5 नवंबर 2024- नहाय खाय

2 छठ पूजा का दूसरा दिन, 6 नवंबर 2024- खरना

3 छठ पूजा का तीसरा दिन, 7 नवंबर 2024- संध्या अर्घ्य

4 छठ पूजा का चौथा दिन, 8 नवंबर 2024- उषा अर्घ्य

नहाय खाय से शुरू होता है छठ महापर्व

छठ पूजा के महापर्व की शुरुआत पहले दिन नहाय-खाय के साथ होती है. दूसरे दिन लोहंडा और खरना होता है. वहीं, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद निर्जला व्रत का पारण किया जाता है. व्रत का पारण करने के साथ ही इस पर्व का समापन हो जाता है.

छठ पूजा क्यों मनाई जाती है?

वैसे तो हिंदू धर्म के लोग छठ पर्व को बहुत ही उत्साह के साथ मनाते हैं. लेकिन छठ पूजा की बिहार में अलग धूम देखने के लिए मिलती है. छठ व्रत को महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए करती हैं. इस व्रत के दौरान स्वच्छता और पवित्रता का खास ध्यान रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि व्रत को करने से निःसंतान को संतान की प्राप्ति होती है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1