Chhangur Baba News: छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट के खुलासा होने के बाद अब कई पीड़िताएं सामने आकर उसके काले कारनामों की पोल खोल रही हैं। धर्मांतरण की आड़ में छांगुर और उसके गुर्गे दरिंदगी की हदें पार करते गए। पीड़िता ने खुलासा किया कि किस तरह छांगुर और उसके सहयोगियों ने कोड वर्ड बना रहे थे। ‘धरती पलट’ ‘सामान’ जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल कर बेटियों का सौदा होता है।
पीड़िता ने खुलासा किया कि उसे सऊदी बुलाकर उस पर धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाया गया। विरोध करने पर उसे अश्लील वीडियो बनाए और उसकी आड़ में उसे ब्लकैमेल किया जा रहा था। इतना ही नहीं पीड़िता ने गैंगरेप से लेकर मारपीट तक का आरोप लगाया है। उसने कहा कि छांगुर के एजेंट ने उत्पीड़न की हदें पार की। उसके शरीर को सिगरेट से जलाया गया, चाकू से वार तक किए गए।
1500-1600 लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने का लगाया आरोप
पीड़िता ने बताया कि 23 जून को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को आपबीती बताई और उनकी मदद से सनातन धर्म में वापसी की। 3 जुलाई को 15 लोगों की घर वापसी की। उसने कहा कि मेरी जानकारी में इन लोगों ने 1500-1600 लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया है। छांगुर के 500 से ज्यादा एजेंट्स हैं सऊदी के अंदर। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, देवबंद जैसे कई इलाकों में हजारों गुर्गे है। ये लोग फिक्स रेट तय किया है।
पीड़िता ने सुनाई पूरी आपबीती
पीड़िता ने बताया कि 2021 में इन लोगों से मुझे सऊदी बुलाया था और छांगुर से उन्होंने वीडियो कॉल पर बात की। उसने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं और पुलिस पर मेरी नजर है। तब मुझे लगा कि ये कुछ बड़ा करने वाले हैं।
पीड़िता ने खुलासा किया कि छांगुर और उसके एजेंट ने कोड वर्ड्स का भी इस्तेमाल करते थे। जैसे धर्म परिवर्तन के लिए इन्होंने नाम रखा था ‘धरती पलट’ और जब लड़की वहां पहुंच जाती थी तो वो कहते थे ‘सामान आ गया’।
आगे ये भी बताया कि किस तरह से उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया और विरोध करने पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैमकमेल और मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने राजू राठौड़ बनकर वसीम नाम के छांगुर के एजेंट ने 3 महीने तक उसका शोषण किया। इसके बाद उसे कर्नाटक वापस भेजा गया। अश्लील वीडियो के नाम पर उससे 10 लाख रुपये ऐंठ लिए।
‘देखते हैं मोदी-योगी कौन बचाएगा तुझे’
पीड़िता ने यह भी बताया कि जब से उसने सनातन धर्म में घर वापसी की तब से ही सऊदी से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। 4 जुलाई से सऊदी के नंबर से फोन आ रहे हैं कि जिन लोगों ने घर वापसी की और गोपाल राय… सबसे पहले तुझे इस दुनिया से उठा देंगे। देखते हैं तुझे कौन बचाता है। तेरा योगी बचाता है या तेरा मोदी बचाता है। तू मीडिया तक पहुंचने लगी है। तेरे पर उड़ रहे हैं, तेरे पर काट देंगे।
गैंगरेप, मारपीट का किया दावा
उसने यह भी खुलासा किया कि सराहनपुर में छांगुर के गुर्गे फरहान है, वो वसीम का चाचा है। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप किया। पीड़िता के आरोपों के मुताबिक इस दौरान उसके साथ दरिंदगी की हदें पार हुई। उसने सिगरेट से जलाने, बेल्टों से मारपीट और चाकुओं से वार करने के भी आरोप लगाए।

