One Nation One Ration Card

केंद्र सरकार ने FDI प्रस्‍ताव को दी मंजूरी, जानिए कैसे बढ़ेगा रोजगार

Cabinet Decisions: केंद्र सरकार ने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को लेकर आज बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, PM Narendra Modi की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में कनाडा के Pension Fund की सहयोगी एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड के 15,000 करोड़ रुपये के FDI प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इस रकम का परिवहन व लॉजिस्टिक के साथ हवाईअड्डों से जुड़ी सेवाओं और विमानन संबंधित कारोबार व सेवाओं में इस्‍तेमाल हो सकता है।


आधिकारिक बयान के मुताबिक, निवेश में बेंगलुरु अंतरराष्‍ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड में हिस्सेदारी का एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड को हस्तांतरण शामिल है। इसके अलावा ओंटारियो इंक की ओर से एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर में 950 करोड़ रुपये का निवेश भी इसमें जुड़ा हुआ है। ओंटारियो इंक, ओएसी की पूर्ण सहयोगी है, जो ओेएमईआरएस का संचालन करती है। यह कनाडा के सबसे बड़ी निश्चित लाभ वाली पेंशन योजनाओं में से एक है। इस निवेश से बुनियादी ढांचा और निर्माण क्षेत्र के साथ हवाईअड्डा क्षेत्र को रफ्तार मिलेगी। यह सरकार की वैश्विक स्तर के हवाईअड्डों और परिवहन से जुड़ी ढांचागत सुविधाओं के विकास की योजनाओं को जमीन पर उतारने में मददगार होगी।

इस प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश से इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर के लिए वित्तपोषण को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने से जुड़ी इसी सप्ताह घोषित राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन को भी रफ्तार मिलेगी। एंकरेज इंफ्रास्क्स्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड ने राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन के तहत आने वाली कुछ संपत्तियों से जुड़े क्षेत्रों में निवेश का प्रस्ताव किया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, निवेश से रोजगार भी सृजित होंगे। दरअसल, एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड ने जिस क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव दिया है, वो बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने वाला सेक्‍टर भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1