Amit Shah in Ahmedabad

हिंदू आस्था के केंद्रों को वर्षो तक अपमानित किया गया-अम‍ित शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah ) ने शनिवार को कहा कि वर्षों तक हिंदू आस्था के केंद्रों को अपमानित किया गया, उनकी महिमा और गरिमा प्रदान करने को लेकर परवाह नहीं की गई। सत्ता में आने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार हिंदू आस्था के केंद्रों की गरिमा बहाल कर रही है। अब नए युग की शुरुआत हुई है अन्यथा पहले लोग मंदिर जाने में भी शर्म महसूस करते थे। गृह मंत्री शाह अहमदाबाद के सोला क्षेत्र में पाटीदार समुदाय की कुलदेवी उमियामाता मंदिर का शिलान्यास करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उमियामाता मंदिर में पाटीदार समाज के लोगों के लिए एक रुपये में रहने की व्यवस्था होगी

यह मंदिर और उससे जुड़े अन्य भवनों का निर्माण 74,000 वर्ग यार्ड में किया जाएगा और इस पर करीब 1,500 करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि देश के विकास में पाटीदार समुदाय का बहुत योगदान है तथा उनके इस योगदान का स्वर्णिम इतिहास है। मंदिर परिसर में आश्रम बनेंगे, जहां समाज के लोगों के लिए एक रुपये में रहने की व्यवस्था होगी। मंदिर में 13 मंजिला इमारत भी बनेगी, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले पाटीदार समुदाय के युवाओं के रहने की व्यवस्था होगी।
गृह मंत्री ने कहा, सत्ता में आने के बाद से ही हिंदू मंदिरों का गौरव बहाल कर रही मोदी सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि कई वर्षो तक हिंदू समुदाय के आस्था के केंद्रों को अपमानित किया गया, मोदी के पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने तक किसी ने भी उनका गौरव वापस लाने की पहल नहीं की। पहले लोग मंदिरों में जाने से कतराते थे, लेकिन मोदी सरकार के साथ एक नए युग की शुरुआत हुई। सरकार अब धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों को गरिमा प्रदान करने का काम कर रही है। उन्होंने ने वाराणसी में काशी विश्र्वनाथ कारिडोर परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को इसका उद्घाटन करेंगे।


उन्होंने कहा कि पीएम ने अगस्त महीने में मिर्जापुर में 150 करोड़ रुपये की विंध्याचल कारिडोर परियोजना का भी शिलान्यास किया था। शाह ने कहा कि आज एक भव्य मंदिर का शिलान्यास आर्य समाजी (गुजरात के राज्यपाल) आचार्य देवव्रत द्वारा किया गया है। पीएम मोदी हमारे भूले-बिसरे आस्था के केंद्रों के जीर्णोद्धार के लिए निडर होकर विश्वास और सम्मान के साथ काम कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया और केदारनाथ मंदिर में करोड़ों हिंदुओं के विश्र्वास के केंद्र को पुनर्जीवित किया। यह मंदिर 2013 में आई प्राकृतिक आपदा में बुरी तरह तबाह हुआ था।

अहमदाबाद में तीन दिन चलेगा उत्सव

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा क‍ि उमिया धाम सामाजिक चेतना का केंद्र बनेगा। पाटीदार समाज वैश्रि्वक कुटुंब की भावना से काम करता है तथा उनके व्यवहार में वसुधैव कुटुंबकम् की भावना होती है। उमिया माता के भव्य मंदिर की स्थापना का तीन दिवसीय उत्सव अहमदाबाद में होगा। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में पाटीदार समाज ने अपनी मेहनत एवं व्यापार कौशल से पहचान बनाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1