महिला उद्यमिता: मुद्दे और चुनौतियाँ

सीआईएमपी (CIMP) बिजनेस इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन (सीआईएमपी बी आई आई एफ) के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एक इनहाउस सेमिनार का आयोजन किया गया l इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में हीरा -पन्ना ज्वेलर्स पटना की डायरेक्टर आफ ऑपरेशंस के रूप में कार्यरत सुश्री श्रद्धा केसरी उपस्थित थी l अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए इस सेमिनार का विषय वस्तु ‘महिला उद्यमिता: मुद्दे और चुनौतियाँ ‘ चुना गया था l इस मौके पर सुश्री श्रद्धा केसरी ने पीजीपी थर्ड सेमेस्टर स्टूडेंट्स के साथ महिला उद्यमिता से जुड़े विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की l

उन्होंने महिला उद्यमिता, उद्यमिता में लिंग भेद के कारण, लिंग के आधार पर तरक्की और वेतनमान बढ़ोतरी जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला l साथ ही उन्होंने महिलाओं की उद्यमिता के क्षेत्र में योगदान और महत्व के बारे में भी बातें कही l विद्यार्थियों ने भी इस चर्चा मैं बड़ी रुचि दिखाई और अंत में कई प्रश्न भी पूछे जिनका श्रद्धा ने बखूबी जवाब दिया l कार्यक्रम के अंत में सीआईएमपी -बीआईआईएफ के सीईओ श्री कुमोद कुमार और प्रोफेसर राजीव वर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सुश्री श्रद्धा केसरी को सम्मानित किया l

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh