CBSE 10th Result 2023

CBSE 10th Result 2023: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, 93.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, यहां जानें कैसे करें चेक

CBSE 10th Result 2023: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है. 12वीं के बाद अब 10वीं के भी नतीजे आ गए हैं. कुल 93.12 प्रतिशत छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट तुरंत चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस साल बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा.

जानकारी के मुताबिक, इस साल 21,84,117 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था जिनमें 21,65,805 स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे थे. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस साल 20,16,779 छात्र पास हुए हैं. अपनी मार्कशीट के लिए छात्र अपने रोल नंबर के साथ सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं.

5.38 प्रतिशत कम रहा 12वीं का रिजल्ट
इसके पहले, शुक्रवार को सीबीएसई 12वीं के भी नतीजे घोषित किए गए. बीते वर्ष के मुकाबले इस बार सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 5 फीसदी कम स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बीते वर्ष 12वीं बोर्ड में कुल 92.71 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, वहीं इस वर्ष कुल 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. यह बीते वर्ष के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है और 12वीं बोर्ड के औसत रिजल्ट में 5 फीसदी से भी अधिक की गिरावट आई है.

अगर क्षेत्रवार रिजल्ट की बात करें तो सीबीआई के पूरे देश में 16 रीजन है, इनमें नोएडा, देहरादून और प्रयागराज रीजन अंतिम पायदान यानी 14, 15 और 16 वें स्थान पर हैं. इस वर्ष कुल 14 लाख 50 हजार 174 छात्रों ने 12वीं कक्षा पास की है. बीते वर्ष 13 लाख 30 हजार 662 छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास की थी. दरअसल इस वर्ष सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 16 लाख 60 हजार 511 छात्र शामिल हुए. बीते वर्ष यह संख्या इससे लगभग 2 लाख कम थी। बीते वर्ष केवल 14 लाख, 35 हजार, 366 छात्र सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1