निवा बुपा, स्टार हेल्थ और केयर हेल्थ इंश्योरेंस के ग्राहक अब मैक्स हेल्थकेयर अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं ले पाएंगे. मैक्स उत्तर भारत में कई सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चलाती है.
Max Hospital में हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए इलाज कराने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है.
निवा बुपा, स्टार हेल्थ और केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने पूरे भारत में मैक्स हॉस्पिटल से कैशलेस सुविधा बंद कर दी है. इन कंपनियों ने कहा है कि Max Hospital की देशभर में किसी भी ब्रांच में कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट की सुविधा नहीं दी जाएगी.
कंपनियों ने कहा है कि अगर इस हॉस्पिटल में इलाज कराना ही पड़ा जाए तो बीमा धारक ग्राहक रीइंबर्समेंट सुविधा ले सकते हैं. ऑफिस क्लेम टीम हॉस्पिटलाइजेशन का रीइंबर्समेंट (खर्च की वापसी) करेगी. बीमा कंपनियों ने कहा है कि रीइम्बर्समेंट के लिए जिन कागजों की जरूरत है, उसमें डिस्चार्ज समरी, सभी रिपोर्ट्स, सभी प्रिस्क्रिप्शन और डॉक्टर नोट्स, सभी बिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और चेक शामिल है.