COVID-19 कोरोना वायरस ने दुनियां के करीब 120 से भी ज्यादा देशों को अपनी ज़द में ले लिया है। चीन से शुरू होकर ईरान और इटली में अब तक हजारों की जान जा चुकी है वहीं एक लाख से भी ज्यादा लोग कोरोना से ग्रसित हैं। कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी महामारी घोषित कर किया है। वहीं अब खबर आ रही है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफ़ी ग्रेगोइरे ट्रुडो की भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। कनाडा की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीएम ट्रूडो की पत्नी का कुछ दिन पहले सैंपल जांच के लिए भेजा गया था और अब यह पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही अमेरिका में भी 30 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है इसके साथ ही एक हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है।
