झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान शुरू हो गया है। राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति कैबिनेट मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सरयू राय को अब तक पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। जिसको लेकर वह बागी तेवर में आ गए है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी से उन्हें टिकट नहीं चाहिए।
सरयू राय के दो जगहो से चुनाव लड़ने के संकेत देखे जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वह दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र खरीद लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर ईस्ट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की योजना बना ली है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनके राज्य कैबिनेट की बैठकों में न शामिल होने से नाराज देखे जा रहे है। राय ने 2014 में जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव जीते थे। इसके बाद रघुवर सरकार में उन्हें खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बनाया गया था। जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरने का आखिरी दिन सोमवार तक है, लेकिन बीजेपी ने अब तक सरयू राय की उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है। सरयू राय ने भ्रष्टाचार के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को जेल भिजवाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी थी। पार्टी ने अब तक कुल 71 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र केसरी शामिल हैं। 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे, वहीं 23 दिसंबर को मतगणना होगी।
