Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसी हफ्ते मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आज पार्टी के अहम विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक बुलाई गई है. इसके पहले देर रात तक सीएम-डिप्टी सीएम की बैठक हुई.
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी के दोनों पार्टी के विधायकों में नाराजगी है. बीते साल पहली कैबिनेट गठन के बाद राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. इस समय कैबिनेट में बीजेपी और शिवसेना के 9-9 मंत्री हैं.
बीते साल अगस्त में हुआ था पहला कैबिनेट विस्तार
साल 2022 के जून में शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी ने साथ मिलकर सरकार गठन किया था. उस समय केवल सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शपथ ली थी. इसके बाद 9 अगस्त, 2022 को शिंदे कैबिनेट का पहला विस्तार हुआ था और 18 विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसमें शिवसेना के शिंदे कैंप और बीजेपी से 9-9 विधायक शामिल थे.