Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए.
घायलों को स्थानीय अस्पताल में कराया गया भर्ती
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें मंडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

