देशभर में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. रोजाना सड़क हादसे की चपेट में आये लोगों की मौतें हो रही हैं. ऐसे में अयोध्या जिले की रुदौली कोतवाली क्षेत्र अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर रौजागांव चीनी मिल के पास रविवार शाम लगभग 4 बजे लखनऊ से बस्ती जा रही रोडवेज की बस व रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे के बाद रोडवेज डिवाइडर पर चढ़ गई और उसका टायर फट गया, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
इस हादसे में पिकअप व बस के परखच्चे उड़ गए। पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया. जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे में पिकअप चालक वाहन में बुरी तरह से फंस गया, मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर इलाज के लिए सीएचसी रुदौली पहुंचाया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. बता दें मृतक की पहचान अनस पुत्र फतेह अली निवासी किदवई नगर कानपुर के रूप में हुई, वह पिकअप लेकर फैजाबाद से कानपुर जा रहा था।
वहीँ इस भीषण हादसे के दौरान बस में सवार 10 लोग घायल हो गए, इन सभी को इलाज के लिए सीएचसी रुदौली पहुंचाया गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, एडीएम प्रशासन संतोष सिंह, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, सीओ धंर्मेन्द्र सिंह, कोतवाल विश्वनाथ यादव, नायब तहसीलदार रुदौली वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में मदद की है। सीओ अमर सिंह ने बताया कि बस के ड्राइवर ने बताया कि पिकअप रॉन्ग साइड से आ रही थी, इसके चलते हादसा हुआ। मृतक पिकअप चालक के परिजनों को सूचना देकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यह देख स्थानीय लोग मदद को दौड़े व राहत कार्य शुरू किया व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए भेजवाया गया।