बक्सर में हैदराबाद जैसी घटना, दुष्कर्म के बाद गोली मारी और पेट्रोल छिड़ककर जला दिया

हैवानियत की आग कहाँ नहीं है, दक्षिण से लेकर उत्तर तक और पश्चिम से लेकर पूर्व तक हर ओर हमारी बच्चियां इन्ही दरिंदो से घिरी है, अभी हैदराबाद (Hyderabad) में एक महिला डॉक्टर (Lady doctor) के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी नृशंस हत्या (Brutal murder) कर उसके शव को पेट्रोल से जला देने की घटना से उबरे भी नहीं थे की हैदराबाद की ही तरह बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में भी दरिंदों ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिन में घर से एक किशोरी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसमें परिजनों ने बताया है कि किशोरी घर के दरवाजे पर खड़ी किसी अन्जान व्यक्ति के साथ बात कर रही थी। जिसे घरवालों ने नजरअंदाज कर दिया। इस बीच थोड़ी ही देर बाद परिजनों को किशोरी वहां नजर नहीं आई। जिसके बाद चारों तरफ उसकी खोजबीन की गई। लेकिन, कहीं भी पता नहीं चला। परेशान घरवालों ने अंत में नगर थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें अन्जान व्यक्ति पर शादी की नीयत से अपहरण का आरोप लगाया गया।

इस बीच किसी अज्ञात नम्बर से कॉल आया, जिसमें किशोरी के अब वापस नहीं लौटने की सूचना देते हुए फोन काट दिया गया। इसको लेकर परिजनों द्वारा हत्या की भी आशंका व्यक्त की जा रही थी।
रात बीतने के बाद मंगलवार की सुबह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव के सुनसान स्थान से एक किशोरी का जला हुआ शव मिला। पुलिस ने तहकीकात के बाद बताया कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है फिर उसका शव पेट्रोल डालकर जला दिया गया है। SP उपेंद्र नाथ वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है। शव के पोस्टमॉर्टेम के बाद पता चला कि घटना को पिछले 24 घण्टे के भीतर ही अंजाम दिया गया है। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने मौके पर पहुंच छानबीन की। FSL की टीम को भी बुलाया गया है। पोस्टमॉर्टम में किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

सौजन्य:- रेणुका त्रिवेदी (ब्यूरो प्रमुख-रांची)

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1