Bihar Election 2025

जीजा बने हरियाणा के डीजीपी, बहन को मिला बिहार चुनाव का टिकट

बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए ये हफ्ता दोहरी खुशी लेकर आया है. एक तरफ सुशांत के जीजा ओम प्रकाश सिंह को हरियाणा का नया डीजीपी बनाया गया है. वहीं दूसरी तरफ उनकी ममेरी बहन दिव्या गौतम को बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा (माले) ने उम्मीदवार बनाया है.
हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है. वे इससे पहले फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त और हरियाणा में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर रह चुके हैं. हाल ही में एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है.
कौन हैं सुशांत के जीजी ओपी सिंह?
ओपी सिंह मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के नुमर गांव के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई जमुई में हुई और आगे की शिक्षा के लिए वे दिल्ली चले गए. ओपी सिंह न सिर्फ तेजतर्रार पुलिस अफसर माने जाते हैं, बल्कि लेखक और खेल प्रेमी भी हैं. उन्होंने तीन किताबें लिखी हैं. उनके लेख देश के कई अखबारों में छपते रहते हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ओपी सिंह काफी चर्चा में आए थे. उन्होंने इस मामले में न्याय के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी. अब डीजीपी बनने के बाद एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में है.

दिव्या गौतम की सियासी पारी
इसी परिवार की एक और सदस्य दिव्या गौतम अब बिहार की राजनीति में उतर चुकी हैं. भाकपा (माले) ने उन्हें पटना की दीघा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. ये सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, इसलिए दिव्या का चुनावी मैदान में उतरना चर्चा का विषय बन गया है.
दिव्या गौतम छात्र राजनीति से जुड़ी रही हैं. उन्होंने पटना विमेंस कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और यूजीसी-नेट पास करने के बाद पीएचडी कर रही हैं. वह पहले पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन चुनाव भी लड़ चुकी हैं और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) की सक्रिय सदस्य रही हैं. दिव्या पहले बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) में सप्लाई इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुई थीं, लेकिन उन्होंने यह नौकरी छोड़ सामाजिक कार्य और राजनीति का रास्ता चुना. उनका कहना है कि वे युवाओं, शिक्षा और समान अवसरों के मुद्दे पर काम करना चाहती हैं.
परिवार के लिए गौरव का पल
एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत की यादें अब भी लोगों के दिलों में ताजा हैं, वहीं उनके परिवार के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. ओपी सिंह का डीजीपी बनना और दिव्या गौतम का राजनीति में उतरना परिवार के लिए गर्व का पल है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1