बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में ‘INDIA’ को लेकर पूछा गया सवाल, चढ़ा सियासी पारा

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा में INDIA गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी ने सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोला है. एनडीए के नेताओं ने नीतीश कुमार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वो यह क्यों नहीं बताते कि INDIA गठबंधन नहीं, सारे घमंडियों का गठबंधन है.

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे एक सवाल को लेकर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. परीक्षा में ‘INDIA’ का फुल फॉर्म पूछा गया था. जैसे ही सवाल की भनक विरोधी पार्टियों को लगी बड़ा राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया. एक तरफ बीजेपी ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष ने विरोधियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें चोरों की जमात है. शिक्षक भर्ती परीक्षा में INDIA गठबंधन का फुल फॉर्म पूछा जाता है? यह क्यों नहीं बताते की यह INDIA गठबंधन नहीं है, घमंडिया गठबंधन है और चोरों की जमात है. इसमें सभी इनकम टैक्स से बचने के लिए एकजुट हैं.

दूसरी तरफ जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मामले पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला है. मांझी ने लिखा है कि बीपीएससी के अगले प्रश्न पत्र में यह भी होगा कि नीतीश कुमार को क्या हो गया है?

कांग्रेस बोली- बीपीएससी का सवाल कोई राजनीतिक दल तैयार नहीं करता

प्रश्न पत्र को लेकर गरमाई सियासत पर कांग्रेस की ओर से सधा हुआ जवाब आया. कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि बीपीएससी का प्रश्न पत्र किसी राजनीतिक दलों के द्वारा तैयार नहीं किया जाता है. कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने बीपीएससी को नसीहत दी की जनरल नॉलेज का ऐसा कोई प्रश्न नहीं डाला जाना चाहिए जिससे राजनीतिक हंगामा खड़ा हो जाए.

7 से 15 दिसंबर के बीच थी परीक्षा

बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा 7 से 15 दिसंबर तक थी. दूसरे चरण की परीक्षा में कुल 8 लाख 41 हजार 435 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा के प्रश्न पत्र को लेकर जैसे ही जानकारी सामने आई नीतीश कुमार की सरकार कटघरे में आ गई. हालांकि, इस पूरे विवाद पर बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से किसी बयान की जानकारी नहीं है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1