राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बम निरोधक दस्ता और क्विक रेस्पोंस टीम मौके पहुंच गई है. पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है. वहीं साइबर टीम भी जांच पड़ताल में जुटी है. राजस्थान में इससे पहले कई बार सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मार देने की धमकियां दी जा चुकी है. इसके अलावा कई बार जयपुर एयरपोर्ट समेत प्रतिष्ठित स्कूलों और अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकियां दी जा चुकी हैं.
पुलिस के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके दी गई थी. उसके बाद पुलिस ने फोन नंबर ट्रेस करके आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. यह धमकी झुंझुनूं से दी गई बताई जा रही है. सीएम भजनलाल शर्मा आज झुंझुंनूं जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम राशि के भुगतान वितरण समारोह में शामिल हो रहे हैं. सीएम अभी झुंझुनूं में ही हैं.
नशे की हालत में मिला आरोपी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी देने वाला आरोपी नशे की हालत में है. उसे नशे की हालत में ही पकड़ा गया है. आरोपी को झुंझुनूं पुलिस की मदद से पकड़ा गया है. पुलिस आरोपी के मोबाइल और कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है. सीएम की झुंझुनूं में मौजूदगी और आरोपी की लोकेशन झुंझुनूं होने से पूरे केस की तत्परता और गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है. जयपुर से पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं.
समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो रहे हैं
झुंझुनूं हवाई पट्टी पर आयोजित हो रहे इस समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत राजस्थान सरकार के कई मंत्री शामिल हो रहे हैं. धमकी के केस के बाद समारोह स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था पहले के मुकाबले और कड़ी कर दी गई है. पुलिस संदिग्धों पर कड़ी नजर रखे हुए है. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
