uzbekistan

Bomb Threat Airplane: मॉस्को-गोवा फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी,उज्बेकिस्तान डाइवर्ट किया गया

Bomb Threat Airplane: मास्को से गोवा आ रहे एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गोवा हवाई अड्डे के निदेशक को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है। इसके बाद भारत के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही विमान को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया। उज्बेकिस्तान (uzbekistan) में फ्लाइट की लैंडिंग के बाद उसकी जांच की जा रही है।


अधिकारियों ने बताया कि अजुर एयर (Azur Air) के विमान में 247 यात्री सवार थे, जिन्हें उज्बेकिस्तान (uzbekistan) के एक हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया है। यह दूसरा मामला है जब गोवा आने वाली किसी फ्लाइट को इस तरह के बम से उड़ाने के धमकी के बाद डर से डायवर्ट किया गया है। जनवरी की शुरुआत में ही अजुर एयर के एक चार्टर प्लेन को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद विमान को गुजराक के जामनगर की और डायवर्ट कर दिया गया था। इस विमान में 236 यात्री सवार थे।

तड़के सवा चार बजे डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था
उन्होंने बताया कि अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या एजेडवी2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान (uzbekistan) की तरफ मोड़ दिया गया।
2.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था
अधिकारी के मुताबिक, “डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया है। इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान (uzbekistan) की तरफ मोड़ दिया गया।” उन्होंने बताया कि यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है।

रूस के दूतावास ने एक बयान में कहा था कि मास्को से गोवा के रास्ते अजुर एयर की फ्लाइट में बम की सूचना के बारे में भारतीय अधिकारियों को सतर्क किया गया था।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1