RAJASTHAN NEWS

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली और ग्वालियर में बम ब्लास्ट की साजिश नाकाम, बिश्नोई गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार

15 अगस्त पर नई दिल्ली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बम धमका करने की साजिश को राजस्थान पुलिस ने नाकाम कर दिया है. मुंबई के चर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मास्टरमाइंड कनाडा में रहने वाले जीशान अख्तर के कहने पर दिल्ली और ग्वालियर में बम धमाके की साजिश रची गई थी. पुलिस ने साजिश रचने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन नाबालिग हैं.

राजस्थान पुलिस के मुताबिक, इन्हीं बदमाशों ने बीती 7 जुलाई को पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर के नवाशहर में ग्रेनेड ब्लास्ट कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. पंजाब में वारदात करने के बाद यह लोग राजस्थान में अलग-अलग जगह पर छिपे हुए थे. राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने इन बदमाशों को राजधानी जयपुर व टोंक जिले से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद इन्हें पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है

पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा
राजस्थान पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े इन बदमाशों ने 15 अगस्त के दिन नई दिल्ली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बम धमाके की साजिश तैयार की थी. अगर राजस्थान पुलिस ने इन्हें पहले ही गिरफ्तार न कर लिया होता तो यह स्वतंत्रता दिवस के दिन बम ब्लास्ट कर बड़ा नुकसान पहुंचा सकते थे.

इन बदमाशों का हैंडलर कनाडा में रहने वाला जीशान अख्तर था. जीशान अख्तर ने ही मुंबई के चर्चित बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जिम्मेदारी ली थी.

जीशान अख्तर ने उपलब्ध कराया था ग्रेनेड
पुलिस के मुताबिक जीशान अख्तर इन बदमाशों से इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया एप के माध्यम से जुड़ा रहता था. वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इन बदमाशों को लगातार निर्देशित करता रहता था. जीशान अख्तर ने ही इन बदमाशों को ग्रेनेड उपलब्ध कराया था. इस ग्रेनेड से ही 7 जुलाई को पंजाब के नवाशहर में ब्लास्ट कर दहशत फैलाई गई थी.

जीशान अख्तर और पाकिस्तान गैंगस्टर मिलकर रच रहे साजिश
पुलिस के मुताबिक, राजस्थान से गिरफ्तार किए गए इन युवकों को कनाडा में रह रहे जीशान अख्तर और उसके साथ मिलकर काम करने वाले पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी और मनु अगवान के साथ ही पंजाब के गोपी नवा शहरिया का गैंग पैसों का लालच देकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए तैयार करता था.

पूछताछ में जानकारी मिली है कि जीशान अख्तर व पाकिस्तान गैंगस्टर का गठजोड़ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही नापाक हरकतों को बेरोजगार युवाओं के जरिए अंजाम दिला रहा है.

3 नामजद और तीन आरोपी नाबालिग
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में सोनू उर्फ काली पंजाब के कपूरथला के आलमगीर का रहने वाला है, जबकि जितेंद्र चौधरी राजस्थान के टोंक जिले और संजय राजस्थान के ही हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है. बाकी तीन बदमाशों के नाबालिग होने की वजह से उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1