Bam Bam Bhole Song: होली पर हल्ला काटेगा ‘सिकंदर’ का नया गाना, भाईजान का स्वैग कर देगा दीवाना

Sikandar Bam Bam Bhole Song सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। इस बीच सिकंदर का लेटेस्ट सॉन्ग बम बम बोले आज रिलीज कर दिया गया है। जिसमें सलमान और रश्मिका होली के मौसम में रंग उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए एक नजर सिकंदर के इस लेटेस्ट सॉन्ग पर डालते हैं।

हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर (Sikandar) बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज नजर आ रहा है। सिकंदर का टीजर और जोहरा जबीना गाने ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है और अब इसका होली स्पेशल सॉन्ग बम बम भोले (Bam Bam Bhole Song) भी रिलीज कर दिया गया है।

मंगलवार को सिकंदर का ये नया गाने सामने आया है। जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना होली (Holi 2025) के मौसम में रंग-गुलाल उड़ाते नजर आ रहे हैं। इन दोनों के अलावा इस गाने में एक और फेमस एक्ट्रेस की झलक देखने को मिल रही है।

रिलीज हुआ सिकंदर का नया गाना

सलमान खान की सिकंदर को लेकर सिनेप्रेमियों में जबरदस्त हाइप बना हुआ है। इस काम को दोगुना करने के लिए फिल्म का लेटेस्ट सॉन्ग बम बम भोले को मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। सोमवार को इसका टीजर सामने आया था और रिलीज डेट की घोषणा की थी। जी म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सिकंदर का बम बम भोले गाना लॉन्च किया गया है।

इस गाने में सलमान खान के अलावा साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। भाईजान का स्वैग और कमाल के डांस स्टेप्स इस गीत के यूएसपी बने हुए। कुल मिलाकर कहा जाए तो सिकंदर का ये लेटेस्ट सॉन्ग होली के माहौल में हल्ला काटने का काम करेगा।

बता दें कि समीर अनजान ने सिकंदर के इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं, जबकि फेमस संगीतकार प्रीतम ने इसे म्यूजिक दिया है। इसके अलावा गायक शान और देव नेगी इसे अपनी मधुर आवाज दी है। रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर सिकंदर का ये गाना ट्रेंड करने लगा है।

कब रिलीज होगी सिकंदर

टाइगर 3 की सफलता के बाद से सलमान खान सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं। सिकंदर के जरिए वह करीब 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। सलमान के फैंस उनकी इस अपकमिंग मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। गौर किया जाए सिकंदर की रिलीज डेट की तरफ तो आने वाली ईद के मौके पर इस मूवी को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

मालूम हो कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया है। जबकि आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी के निर्देशन ए आर मुर्गदास ने सिकंदर का डायरेक्शन किया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1