‘बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा हाल’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से Salman Khan को फिर मिली धमकी

बीते शनिवार (12 अक्टूबर) को राजनेता और सलमान खान (Salman Khan) के अजीज दोस्त बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। उनके मर्डर से फिल्मी जगत में मातम पसर गया। खासतौर पर सलमान और उनके परिवार को काफी दुख पहुंचा। इसके बाद से सलमान खान लगातार लॉरेंस के निशाने पर हैं। उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान लगातार बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। एक्टर को लगातार धमकियां मिल रही हैं। अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है।

भेजने वाले ने दावा किया कि उसके मैसेज को हल्के में ना लें। उसने कहा कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर ये पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी। अब मुंबई पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।

वहीं सलमान खान का परिवार लगातार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता में है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पहली बार सलमान के भाई अरबाज ने मीडिया से इस बारे में बातचीत की थी। अरबाज ने कहा, ‘बाबा सिद्दीकी हमारी फैमिली के काफी करीब थे। उनकी मौत से हम सब लोग काफी परेशान हैं। लेकिन हम रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, उनकी इफ्तार पार्टी के बिना ईद अधूरी रहेगी। उनके साथ ईद के मौके पर पूरी इंडस्ट्री जमा होती थी, तो उनके जाने का बड़ा अफसोस हो रहा है। इस घटना से हम सब काफी प्रभावित हुए हैं और उनकी फैमिली के लिए दुआ कर रहे हैं।’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1