सुशांत सिंह राजपूत संग ‘एम एस धौनी’ में काम कर चुके एक्टर ने की आत्महत्या

बॉलीवुड जगत से एक और बुरी खबर आ रही है, एक्टर संदीप नाहर (Sandeep Nahar Suicide) ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। संदीप ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म एम एस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी और अक्षय कुमार संग केसरी जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संदीप ने नाहर मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।

संदीप नाहर ने आज ही अपनी पत्नी और हालात से तंग आकर आत्महत्या कर लेने‌ की धमकी भरा वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था। वो इस वीडियो में कहते नजर आये थे कि, मैं हूं संदीप नाहर, मुझे आपने कई फिल्मों में देखा होगा। एमएस धौनी में मैंने छोटू भैया का किरदार निभाया था। मैं दिमागी तौर पर स्टेबल नहीं हूं। इसकी वजह मेरी पत्नी कंचन शर्मा है। डेढ़-दो साल से मैं ट्रॉमा से गुजर रहा हूं। मैंने उसे समझा समझा कर थक गया हूं। वो पुरानी बातों को लेकर रोज 365 दिन लड़ना। मेरी मां को गालियां देना। हर रोज सुसाइड की बात करना। वो कहती है मैं मर जाऊंगी और तुझे फंसा दूंगी।

वो आगे कहते दिखे थे, मैं उसे समझा समझा कर थक चुका हूं। अब चीजें पूरी तरह से बिगड गई है। मैं उसके सामने घर वालों का फोन नहीं उठा पाता हूं। मेरा नाम किसी से भी जोड़ देती है। दो सालों से इसके साथ हूं, शक करती है, शक का इलाज नहीं है। हर समय लड़ती है। जनवरी में वो घर से भाग गई थी। मैं फिर ढूंढने लगा। इसकी मां इसका साथ देती है। केस करने की धमकी देती है। उनकी मां उनसे पुलिस में शिकायत करने को कहती हैं।”

संदीप नाहर ने आगे कहा था, कंचन का 2015-16 में एक एक्स था। उसके साथ वो करीब छ साल तक रही। मैं उसपर लांछन नहीं लगा रहा हूं, कोई ऐसी वैसी बात नहीं कर रहा हूं। जिसके साथ छह साल ये रही है। इसने अपने एक एक्स को जेल भिजवाया एक झूठे केस में। मैंने बावजूद इसके साथ शादी की। साथ देने के लिए 2019 की बात है। मैंने बोला कि अभी हम घरवालों को नहीं बताते हैं, पता नहीं हम निभा पाएंगे या नहीं। हमारी नहीं बनी। कोरोना की वजह से जब घर गया तो उसने घर आने की बात की।

संदीप नाहर ने अंत में कहा था, मेरे घरवालों ने उसका वेलकम किया। कुछ दिनों बाद ही वो बार बार क्लेश करने लगी। मेरा इस वीडियो को बनाने का मकसद यही है कि अब मैं थक चुका हूं, रोज रोज के तानों से। वो कभी गलतियां नहीं मानती। उसके दिमाग का इलाज करा देना दोस्तों को अगर मैं कल को न रहूं तो। रोज एक ही बात ही लडाई। मुझे घर जाते हुए डर लगता है कि पता नहीं आज घर जाने पर क्या होगा। अगर मैं कोई गलत कदम उठाता हूं तो मुझे कोई गलत मत समझाना, कोई भी शख्स शौक से गलत कदम नहीं उठाता।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1