Champawat accident

Uttarakhand Accident: लोहाघाट में बोलेरो खाई में गिरने से तीन की मौत, 6 की हालत गंभीर

Uttarakhand Accident चंपावत जिले के लोहाघाट में बड़ा हादसा (Lohaghat Accident) हो गया। रीठा डांडा मीडार मार्ग पर सोमवार शाम को कुलियाल गांव के चामी तोक के करीब एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचीसी रीठा साहिब लाया जा रहा है।

बोलेरो वाहन संख्या यूके 04 टीए 4777 नानकमत्त्ता से बिनवाल गांव आ रहे रही थी। डांडा मीडार मार्ग पर डीली बैंड के समीप अनियंत्रित होकर वाहन लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार चंद्रा देवी 85 पत्नी चिंतमणी निवासी चंद्रकोट बिनवाल गांव, मनोरथ 90 पुत्र आनदेव निवासी बिनवाल गांव खेतिया, पान सिंह परवाल 93पुत्र गणेश सिंह परवाल निवासी परेवा की मौके पर ही मौत हो गई।


रंजीत सिंह 28 पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी बरेली, डालचंद 33 वर्ष पुत्र दलीप सिंह उगनपुर बहेड़ी बरेली, गौरी थ्वाल 12पुत्री कृष्णा थ्वाल निवासी सनस्यू नैनीताल, पार्वती देवी 60 पत्नी रेवादत्त्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र सनवाल 34 पुत्र नारायण दत्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र गौला 36 पुत्र कृष्ण चंद्र गौला निवासी गोलडांडा गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीण व पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गंभीर स्प से घायलों को खाई से बहार निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी रीठा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी पाटी रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद पाटी के तहसीलदार हरीश नाथ गोस्वामी, रीठा साहिब के थानाध्यक्ष विपिन चंद्र जोशी ने मौके में पहुंचकर खाई से निकाला।


खाई में गिरा पिकअप, एक की मौत दो घायल

लोहाघाट (Lohaghat) में टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में सिंगदा के समीप सब्जी लेकर पिथौरागढ़ जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना के बाद मौके में पहुंचे पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला बात काल सेवा 108 के माध्यम से पिथौरागढ़ भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात पीलीभीत से पिथौरागढ़ को सब्जी ले जा रहा पिकप वाहन सिंगदा घाट के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार चंचल सिंह 55 निवासी जौरासी डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल केशर सिंह पुत्र राम सिंह, उम्र-31 वर्ष, निवासी पेहनिया, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर ,दिवान सिंह पुत्र कमान सिंह, उम्र-32 वर्ष, निवासी मड़मानले गंभीर रूप से घायल हो गए।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1