अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक मस्जिद में हुए Bome Blast में मस्जिद के इमाम समेत 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हुए। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने कहा कि वजीर अकबर खान मस्जिद को शाम करीब 7:25 बजे उस समय निशाना बनाया गया, जब लोग शाम की नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए थे। उन्होंने बताया कि हमले में इमाम मुल्ला मोहम्मद अयाज नियाजी घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई।
हमले की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आईएस संगठन हाल के कुछ सप्ताह से Kabul में हमले कर रहा है और पूर्व में भी अफगानिस्तान की मस्जिदों में हमले करता रहा है। हालांकि, तालिबानी विद्रोही कभी मस्जिद पर हमला नहीं करते हैं।

