BMC Election

BMC चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा फैसला, तीन बार के विधायक को मिली जिम्मेदारी

मुंबई महानगरपालिका चुनाव (BMC Election 2025) से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बड़ा निर्णय लिया है. पार्टी ने अमित साटम को मुंबई बीजेपी अध्यक्ष बनाया है.

इस पद के लिए प्रवीण दरेकर के नाम की भी चर्चा थी, लेकिन अंततः अमित साटम को ही यह जिम्मेदारी दी गई. प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य नेताओं ने साटम के नाम पर मुहर लगाई.

अमित साटम ने किसकी जगह ली?
अमित साटम मुंबई उपनगर से आते हैं और बीजेपी के आक्रामक चेहरे के रूप में जाने जाते हैं. अब तक आशिष शेलार के पास मुंबई बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी थी. शेलार मुंबई अध्यक्ष पद के साथ-साथ राज्य सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक कार्य विभाग मंत्री भी थे.

क्यों अहम है ये नियुक्ति?
अगले तीन से चार महीनों में मुंबई महानगरपालिका के चुनाव हो सकते हैं. बीजेपी का सपना है कि इस बार मुंबई महानगरपालिका पर कब्जा जमाया जाए और पार्टी का महापौर मुंबई पालिका में बैठे. आज मुंबई में बीजेपी के बड़ी संख्या में विधायक हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव से भाजपा का जनाधार मुंबई में काफी बढ़ा है. विशेषकर उपनगर में बीजेपी की ताकत ज्यादा है.

लेकिन बीजेपी के सामने इस बार ठाकरे बंधुओं की चुनौती हो सकती है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. कई वर्षों से मुंबई महापालिका पर शिवसेना का एक छत्र वर्चस्व रहा. लेकिन 2022 में शिवसेना में फूट पड़ी और दो गुट हो गए.

इसके बाद उद्धव ठाकरे के लिए मुंबई महापालिका जीतना आसान नहीं रह गया. दोनों ठाकरे बंधुओं का जनाधार विधानसभा चुनाव परिणामों से भी घटता दिखा. इसलिए संभावना है कि दोनों बंधु मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं ताकि मराठी मतों में विभाजन न हो.

अमित साटम कौन हैं?
अमित साटम अक्टूबर 2014 से वे लगातार तीसरे कार्यकाल में अंधेरी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य (विधायक) के रूप में काम कर रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1