बीजेपी ने मनाया जश्नकर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की कामयाबी के बाद बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र के साथ जश्न मनाया। दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता भी जश्न मना रहे हैं।
कर्नाटक में आज भारतीय जनता पार्टी की बीएस. येदियुरप्पा सरकार का भविष्य तय होना है। 5 दिसंबर को राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिनके नतीजे आज घोषित किए जाने हैं। सरकार में बने रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी को 7 से अधिक सीटें जीतना जरूरी है, ऐसे में हर किसी की नजर अब इन नतीजों पर टिकी है। विधायकों के पाला बदलने, अयोग्य करार दिए जाने के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी थी।
6 सीटों पर जीती बीजेपी कर्नाटक की गोकक सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश जार की होली और रानेबेन्नुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार ने जीत दर्ज की। बीजेपी अभी तक 6 सीटें जीत चुकी है और 6 सीटों पर आगे चल रही है।
