पार्टी को नहीं मिला केंद्र के बड़े फैसलों का चुनावी फायदा, संगठन में बदलाव के संकेत

लोकसभा चुनावों में बड़ी सफलता और उसके बाद केंद्र सरकार के पहले 6 माह में बड़े और अभूतपूर्व फैसलों का चुनावी लाभ न मिलने से BJPकी दिक्कतें बढ़ी हैं। इस दौरान अपने शासन वाले 3 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में BJP केवल हरियाणा में गठबंधन बनाकर सरकार बनाने में सफल हो सकी है।

सूत्रों का कहना है कि जल्दी ही सरकार व संगठन में अहम बदलाव किए जाएंगे, ताकि दोनों स्तरों पर ज्यादा मजबूती के साथ काम हो सके और लोगों तक वह प्रभावी ढंग से पहुंच भी सके। PM नरेंद्र मोदी ने बीते माह अपनी सरकार के पहले 6 महीने के कामकाज की व्यापक समीक्षा की थी। इस दौरान उनके सामने विभिन्न मंत्रालयों का प्रदर्शन सामने आ चुका है।

लगभग आधा दर्जन मंत्रियों जिनके पास दो या उससे ज्यादा मंत्रालय हैं, उनका काम ज्यादा काम होने से प्रभावित हो रहा है। कुछ मंत्री अपनी ही सफलताओं को जनता तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। ऐसे में सरकार में जल्द अहम बदलाव की संभावना है। चूंकि अभी खरमास चल रहा है इसलिए यह काम उत्तरायण में 15 जनवरी के बाद ही होगा। संभावना है कि सरकार बजट पेश करने और दिल्ली के चुनाव होने के बाद ही अपना पहला फेरबदल करेगी।

BJP के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि पार्टी को लोगों को यह समझाना पड़ रहा है कि मोदी-2.0 सरकार में जो बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं वे किस तरह से देश के हित में हैं और विरोधी दलों ने ऐसा न करके किस तरह से नुकसान पहुंचाया है। केवल सूचनाएं पहुंचाने से काम नहीं चलेगा, लोगों को उसे लेकर जागरुक भी करना पड़ेगा। यही वजह है कि नागरिकता कानून को लेकर BJP को देशव्यापी अभियान चलाना पड़ रहा है।

इस समय BJP के संगठन चुनाव प्रक्रिया में हैं और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उनके भी फरवरी तक ही पूरे होने की संभावना है। ऐसे में संगठन में भी राष्ट्रीय स्तर पर व प्रदेश स्तर पर कुछ बदलाव होने की पूरी संभावना है। लगभग आधा दर्जन प्रमुख नेता सरकार व संगठन में इधर से उधर हो सकते हैं। संगठन स्तर पर हाल में तीन राज्यों में संघ से जुड़े प्रचारकों को सांगठनिक जिम्मेदारी भी दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1