लोकसभा से पास होने के बाद अब राज्यसभा से नागरिकता संशोधन विधेयक पास करना मोदी सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सूत्रों की माने तो बुधवार यानी 11 दिसंबर को नागरिकता संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर 10 दिसंबर यानी आज और 11 दिसंबर को अपने सांसदों को सदन में रहने के लिए व्हिप जारी किया है। आपको बता दें राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को पास कराने के लिए मोदी सरकार गैर एनडीए और गैर-यूपीए पार्टियों पर निर्भर रहेगी।
आपको बता दें नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में 311 वोट पड़े हैं। तो वहीं विपक्ष में 80 वोट पड़े। लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। नागरिकता संशोधन बिल के लोकसभा से पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि मैं नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 के सभी पहलुओं को साफ तौर पर समझाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का विशेष रूप से सराहना करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह ने चर्चा के दौरान सांसदों की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब भी दिया। मैं इसके लिए विशेष सराहना करता हूं।