जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने 14 मुस्लिम उम्मीदवारों टिकट दिया है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने 14 मुस्लिम उम्मीदवारों टिकट दिया है. बीजेपी ने तीन चरणों के लिए अलग-अलग लिस्ट जारी की है. पहले चरण के लिए जारी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. वहीं, दूसरे चरण के लिए जारी लिस्ट में 10 उम्मीदवार हैं. तीसरे फेज के लिए जारी लिस्ट में 19 उम्मीदवार के नाम शामिल हैं

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव
जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 18 और 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोटिंग होगी. 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. आखिरी बार जब यहां पर चुनाव हुआ था तब वो राज्य था और लेकिन अब जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश है

