बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई के नाम से आया ईमेल

Bageshwar Dham Sarkar News: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपियों ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से धमकीभरा ईमेल भेजा है.

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपियों ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से धमकीभरा ईमेल भेजा है. आरोपी ने उनसे दस लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है. खजुराहो के एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि, इस साल 19 अक्टूबर को बागेश्वर धाम महाराज की जीमेल आईडी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लॉरेंस विश्ननोई गैंग के नाम से धमकी दी थी. इसमें धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा था कि हमें दस लाख रुपये दीजिए, अन्यथा आपकी जान क खतरा हो जाएगा.

20 अक्टूबर को उनके प्रतिनिधि ने थाना बमीठा में इसकी लिखित शिकायत की. उनकी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 382 में मामला दर्ज किया. चूंकि अपराध बेहद गंभीर प्रवृत्ति का था, इसलिए एसपी ने तुरंत इस मामले स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया. इसमें साइबर सेल को भी शामिल किया गया. एसपी ने इस मामले में सभी थानों को और अधिकारियों को जानकारी दी. इस मामले में राज्य स्तरीय एजेसियों, एनआईए और इंटरपोल को भी शामिल किया गया. इन सबके सहयोग से धमकीभरे ईमेल की जानकारी हासिल की. इस बीच जब आरोपी को ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला तो उसने 22 अक्टूबर को फिर धमकी दी.

हमने इस ईमेल को भी ट्रेस किया. तब पता चला कि आरोपी बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है. इसके बाद हमने अपनी टीम को वहां भेजा और आरोपी को गिरफ्तार किया. हमारी टीम ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए सारे उपकरण, मोबाइल, सिम, गैजेट भी जब्त कर लिए. उसके बाद हमने 9 दिसंबर को पूरी जानकारी और डायरी के साथ न्यायालय में पेश किया. यहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1