CORONA VIRUS की दहशत के बीच केरल में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक

केरल में एवियन इंफ्लुएंजा (BIRD FLU) के दो मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में पक्षियों को मारने के लिए रैपिड रिस्पांस टीमें भेजने का फैसला किया है। कोझिकोड के जिलाधिकारी सीरम संबाशिव राव ने बताया, ‘कोडियाथूर और वेंगेरी गांवों में एवियन इंफ्लुएंजा के दो मामले सामने आए हैं। हमने 25 रैपिड रिस्पांस टीमें गठित की हैं जो रविवार से पक्षियों को मारने का काम शुरू करेंगी। यह काम दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा।’ उन्होंने बताया कि एवियन इंफ्लुएंजा के संबंध में स्थानीय निवासियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया, ‘पक्षियों को मारने का काम पूरा होने के बाद रैपिड रिस्पांस टीमें इसके केंद्र से एक किमी के दायरे को कीटाणु रहित बनाएंगी।’
पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. एनके प्रदीप कुमार ने कहा, ‘इंफ्लुएंजा को फैलने से रोकने के लिए टीमें इसके केंद्र स्थान पर सभी स्वस्थ और प्रभावित पक्षियों को मार देंगीं।’ पशुपालन विभाग ने तिरुवनंतपुरम में मंत्री के राजू की उपस्थिति में एक आपातकालीन बैठक की जिसके बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी करने की मांग की गई है। हालांकि विभाग ने लोगों को बताया कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, संक्रमण हमारे नियंत्रण में है।
CORONA VIRUS के बाद अब बर्ड फ्लू का डर लोगों को सता रहा है। वायरस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने की तैयारी में जुट गया है। लोगों में भी चर्चा शुरू हो गई है। चिकित्सकों के मुताबिक, BIRD FLU के वायरस संक्रमण काफी तेजी से होता है। अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो खतरा बढ़ सकता है। जिस इलाके में वायरस मिला है, उस क्षेत्र के लोगों के साथ अन्य लोगों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासकर, चिकन और अंडे के सेवन के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1