टेनिस स्टार Sania mirza की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

टेनिस स्टार Sania mirza अपने जीवन की कहानी को रंगीन पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हैं और अभी वह निर्देशकों से बातचीत कर रही हैं। पिछले साल यह घोषणा हुई थी कि युगल में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी Sania ने रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज के साथ एक करार किया है।

Sania ने फिल्म के बारे में कहा, ‘‘मुझे निर्देशकों के साथ कुछ बैठकें करनी थीं इसलिए मैं मुंबई में थी। अभी यह शुरुआती चरण में है।’’ शीर्ष महिला खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने हमेशा जिंदगी अपनी शर्तों पर जी है और उनके सफर पर प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखना रोमांचक होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जिसने भी मेरे करियर को देखा है वे जानते हैं कि मैंने खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार किया है। मैं डरी हुई नहीं हूं, मेरे लिए अपनी कहानी कहना और लोगों का उसे देखना रोमांचक होगा।’’

सानिया का मानना है कि एथलीट फिल्म का अच्छा विषय बनते हैं क्योंकि लोग उनके संघर्ष और कठोर परिश्रम से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक एथलीट बनने में जो कड़ी मेहनत लगती है उससे कई लोग अलग-अलग तरीकों से जुड़ सकते हैं। हम सभी मेहनत करते हैं लेकिन जब आप कोई खेल खेलते हो तो आप सच में खून-पसीना बहाते हो। हर कोई चैम्पियन को प्यार करता है।’

Sania ने कहा, ‘‘मेरे समेत कई खिलाड़ी सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं। कुछ न होने से बड़ा चैम्पियन बनने और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने तक हमारी जिंदगी से काफी जुड़ाव महसूस किया जा सकता है।’’

वह लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2020 के इतर बोल रही थीं जहां वह डिजाइनर Reena Singh के लेबल एका के लिए रैम्प पर उतरीं। Sania ने कहा कि एक प्रतिष्ठित व्यक्ति होने के नाते उन्हें लगता है कि उनकी जिम्मेदारी समाज की बेहतरी में योगदान देना और लोगों की मदद करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1