NITISH NO LONGER PM CANDIDATE

बिहार में सियासी उलटफेर के संकेत: क्‍या नीतीश कुमार बनाएंगे नए गठबंधन की सरकार?

बिहार की राजनीति में किसी बड़े भूचाल (Big Political Crisis in Bihar) की आशंका है। बताया जा रहा है कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सबकुछ ठीक नहीं है।


एक तरफ मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है तो कांग्रेस (Congress) व राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी अपने विधायकों को पटना में रहने का निर्देश दिया है।


कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्‍त चरण दास पटना पहुंच चुके हैं। इस बीच नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत हुई है। उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नित्‍यानंद राय, शाहनवाज हुसैन, रविशंकर प्रसाद व नितिन नवीन सहित कई बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया है।

माना जा रहा है कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर 2 दिनों में बड़ा फैसला हो सकता है। पूरे प्रकरण में जेडीयू आक्रमक तो बीजेपी ‘वेट एंड वाच’ की स्थिति में है।


सभी सांसदों-विधायकों को पटना पहुंचने का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को दो दिन में पटना पहुंचने का निर्देश दिया है। चर्चा है कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और बीजेपी व जेडीयू का गठबंधन टूट सकता है। हालांकि, जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह कहते हैं कि एनडीए (NDA) में सबकुछ ठीक है और सरकार बेहतर तरीके से चल रही है।


जेडीयू बोला- राजनीति में कभी भी कुछ हो सकता है
बीजेपी व जेडीयू के बीच सबकुछ ठीक रहने का दावा करने वाले ललन सिंह ने आरसीपी सिंह के मंत्री बनने के मामले में बड़ी बात कही। उन्‍होंने बताया कि आरसीपी सिंह को केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनाना जेडीयू का फैसला नहीं था। जेडीयू प्रवक्‍ता अरविंद निषाद कहते हैं कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। हालांकि, जब तक कुछ हो नहीं जाता, क्‍या कहा जा सकेता है। जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है।


आरजेडी ने कहा- एनडीए टूटा तो जेडीयू का स्‍वागत
घटनाक्रम पर आरजेडी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर एनडीए में टूट होती है तो आरजेडी सरकार नहीं गिरने देगा। नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का स्‍वागत किया जाएगा। आरजेडी प्रवक्‍ता एज्‍या यादव कहती हैं कि एनडीए में सबुुछ ठीक रहने का दावा करने वाली बीजेपी को दृष्टिदोष हो गया है।

बीजेपी (BJP) व जेडीयू (JDU) के बीच शुरू से ही सबकुछ ठीक नहीं रहा है। नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को आरंभ से ही दबाया जा रहा था। दोनों दलों में पटरी नहीं बैठ रही है। आरजेडी (RJD) के राज्‍यसभा सदस्‍य मनोज झा ने कहा है कि वे बिहार में सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं। वे बिहार में राजनीतिक स्थिरता को नजर में रखते हुए फैसला करेंगे।

आरजेडी (RJD) नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी ने हर तरह के निर्णय लेने के लिये लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अधिकृत कर रखा है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1