बिहार में क्यों नहीं बदले उपमुख्यमंत्री… नीतीश ने कैसे बिगाड़ा BJP का गणित?

बिहार की नई सरकार में बीजेपी चाहती थी कि एक उपमुख्यमंत्री कोई महिला हो लेकिन नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी के नाम की सिफारिश कर बीजेपी का सारा गणित खराब कर दिया. इससे बीजेपी असमंजस में पड़ गई. जोखिम से बचने के लिए अंत में यही फैसला लिया गया कि दोनों ही उपमुख्यमंत्रियों को रिपीट किया जाए.

नई सरकार में भाजपा दो नए चेहरों को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहती थी. बीजेपी चाहती थी कि एक उपमुख्यमंत्री कोई महिला हो. इधर नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी के नाम को लेकर भाजपा से अपनी हामी भर दी.

अब भाजपा के सामने धर्म संकट यह कि अगर सिर्फ नीतीश कुमार का प्रस्ताव स्वीकार करें तो पार्टी के अंदर एक असंतोष की सुगबुगाहट हो सकती थी. या तो दोनों चेहरे बदले जाएं या फिर दोनों ही रिपीट किया जाए. लिहाजा आखिरी वक्त में ये फैसला लिया गया कि किसी एक को रिप्लेस करने के जोखिम ना लेते हुए दोनों ही उपमुख्यमंत्रियों को रिपीट किया जाए.

सम्राट चौधरी के साथ नीतीश की बॉन्डिंग

नीतीश कुमार हमेशा भाजपा गठबंधन में किसी एक नेता के साथ अपना मजबूत गठबंधन या कंफर्ट जोन बना लेते हैं. सुशील मोदी के साथ नीतीश कुमार की जबरदस्त बॉन्डिंग थी. एक बार भाजपा सुशील मोदी को 2017 में उपमुख्यमंत्री पद से दरकिनार करने की पूरी कहानी तैयार कर चुकी थी, लेकिन नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के नाम पर विटो लगा दिया. इसके बाद भाजपा को सुशील मोदी के नाम पर मुहर लगानी पड़ी. नीतीश कुमार का सम्राट चौधरी के साथ कमोबेश वही बॉन्डिंग दिखता है.

नीतीश 10वीं बार लेंगे CM पद की शपथ लेंगे

नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश को विधायक दल का नेता चुना गया. सम्राट चौधरी ने नीतीश के नाम का प्रस्ताव रखा. सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश के नाम का समर्थन किया. 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे और वो बिहार के 19वें मुख्यमंत्री होंगे.

राज्यपाल को सौंपी विधायकों के समर्थन की चिट्ठी

नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही मौजूदा विधानसभा भंग कर दी गई. नीतीश ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंप दी. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है. कल यानी 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. 11 बजे से 12.30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा. 11.30 बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के अलावा एनडीए के कई नेता शामिल होंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1