उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं… नीतीश कुमार के लिए ऐसा क्यों बोले तेजस्वी यादव ?

बिहार में बयानबाजी के कारण सियासी पारा हाई है. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया है. इसे लेकर एक बार फिर बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है.

बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव समय-समय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर बयानबाजी करते रहते हैं. एक बार फिर तेजस्वी के बयान के बाद बिहार का सियासी पारा एक बार फिर गरमा गया है. तेजस्वी ने कहा कि कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राज्य दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. तो वहीं पीके ने नीतीश को चुनौती दी कि वे अपने मंत्रियों और उनके संबंधित विभागों की पहचान कर देंगे तो उनके खिलाफ लड़ाई बंद कर देंगे.

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उपराष्ट्रपति की समस्तीपुर यात्रा की अगवानी करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की असमर्थता इस बात का संकेत देती है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पहुंचे थे उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति धनखड़ समस्तीपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और नित्यानंद राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इसके बजाय, उन्होंने कार्यक्रम के बाद समस्तीपुर जाकर अपने राजनीतिक गुरु कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. इसी पूरे घटनाक्रम को लेकर बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है.

अनंत सिंह पर क्या बोले तेजस्वी यादव ?

तेजस्वी का यादव का ये बयान तब सामने आया जब पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर उनकी टिप्पणी मांगी गई थी. जिनका नाम इस हफ्ते की शुरुआत में पटना के बाहरी इलाके में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी के संबंध में दर्ज मामले में दर्ज किया गया है.

राजद नेता ने दावा किया कि गिरफ्तारी एक “दिखावा” थी और अनंत सिंह, जिनकी पत्नी नीलम देवी राजद के टिकट पर चुनी गई मौजूदा विधायक हैं, लेकिन दूसरे खेमे में शामिल हो गई हैं, अनंत सिंह को कुछ ही समय में रिहा कर दिया जाएगा.

पीके की नीतीश को चुनौती

मीडिया से बातचीत करते हुए, किशोर ने कहा था कि मैं नीतीश कुमार को चुनौती देता हूं कि संदर्भ के लिए कागज के टुकड़े को देखे बिना, अपने मंत्रियों और उनके संबंधित विभागों की पहचान करें. यदि वह ऐसा करने में सक्षम हैं, तो मैं उनके खिलाफ अपनी लड़ाई छोड़ दूंगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1