Bihar Opinion Poll: बिहार चुनाव से पहले NVR24 ओपिनियन पोल के नतीजे करेंगे हैरान, जानें किस जाति के लोग किस गठबंधन के साथ?

Bihar Opinion Poll: खास बात यह है कि MY समीकरण (मुस्लिम-यादव) अब भी RJD के पक्ष में मजबूत बना हुआ है, जबकि अधिकांश अन्य जातियां NDA के साथ दिखाई दे रही हैं. जानिए कौन-कौन सी जातियां किस गठबंधन के साथ खड़ी हैं.

Bihar Opinion Poll: बिहार में आगामी नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते है. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है तो ये संभावनाएं जताई जा रही है कि अक्टूबर-नवंबर के आस-पास चुनाव हो सकते है. फिलहाल चुनाव के तारीखों की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन चुनावी पार्टियों अपना वोट बैंक साधने के प्रयास में लग गई है. इसी बीच NVR24 का एक ताजा ओपिनियन पोल सामने आया है जिसके नतीजे चौंकाने वाले है.

ऐसा माना जाता है कि बिहार में RJD के सत्ता के लिए MY (मुस्लिम और यादव) समीकरण बहुत ही महत्वपूर्ण है. साथ ही अन्य जातियों की भूमिका भी बिहार में सरकार बनाने के लिए जरूरी है. आइए जानते है इस सर्वे में किस जाति के लोग किस गठबंधन के साथ है?

NDA को सरकार बनाने का जनादेश, महागठबंधन पीछे NVR24 ने यह ओपिनियन पोल 1 मई से 15 जून के बीच बिहार की सभी 243 विधानसभाओं में किया गया. इस ओपिनियन पोल के नतीजे के हिसाब से 38.3 प्रतिशत लोग तेजस्वी यादव को सीएम देखना चाहते है. वहीं 35.6 प्रतिशत लोग नीतिश कुमार को सीएम फेस मानते है. लेकिन सीएम की रेस में तेजस्वी की लोकप्रियता के बावजूद, जब जनता से पूछा गया कि अगर आज चुनाव हों तो किसकी सरकार बनेगी, तो 49% लोगों ने NDA के पक्ष में राय दी. वहीं, महागठबंधन को केवल 36% लोगों का समर्थन मिला.

RJD का वोट बैंक अभी भी मजबूत

बिहार की सियासत में मुस्लिम और यादव (MY) समीकरण RJD की ताकत रहा है. इस पोल में भी यह समीकरण मजबूत दिखा. 57% यादव वोटर और 68% मुस्लिम वोटर महागठबंधन के साथ हैं. हालांकि, 33% यादव और 13% मुस्लिम वोटर NDA के पक्ष में भी दिखे, जो एक छोटी-सी टूट का संकेत है. फिर भी, RJD का MY वोट बैंक बड़े पैमाने पर बरकरार है, जो उनके लिए एक बड़ी राहत की बात है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1