राजगीर थाना क्षेत्र में विशेशर नगर गांव के निकट शनिवार की रात बदमाशों ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक से लूटपाट के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एसपी ने कहा कि शिक्षक के परिजनों की प्राथमिकी के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
वहीं मृतक शिक्षक की पहचान राजीव कुमार (35) गिरियक थाना क्षेत्र के बरछी बिगहा गांव निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजगीर के कैलाशपुरी मोहल्ला में भी शिक्षक का मकान है। वहीं घटना के बाद रविवार सुबह आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिहारशरीफ-नवादा सड़क जाम कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिक्षक राजगीर के जैती-भगवानपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत थे। शनिवार रात शिक्षक बाइक से राजगीर से गिरियक लौट रहे थे। इस दौरान गिरियक के पास सड़क पर बदमाशों ने शिक्षक की बाइक को जबरन रोककर उनकी बेरहमी पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षक को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां शिक्षक ने दम तोड़ दिया। वहीं थानाध्यक्ष संतोष कुमार के मुताबिक परिजनों की एफआईआर के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।