बिहार में वज्रपात ने ली सात की जान

बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के कारण Weather ने करवट ली है। पटना सहित राज्‍य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो रही है। कई जगह आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की भी खबर मिली है। इससे भारी नुकसान की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है। बारिश के दौरान वज्रपात से सात लोगों की मौत भी हो गई है। जबकि, दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं।

विदित हो कि Weather विभाग ने बीते दिनों 26 अप्रैल तक के लिए Bihar के 18 जिलों में ब्लू अलर्ट जारी किया था । इसमें राज्‍य के उत्तरी हिस्से में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश तथा दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया था।

राजधानी पटना में देर रात से ही Weather का मिजाज बिगड़ा हुआ है। तापमान गिर गया है। तेज हवाओं के बीच बारिश हो रही है। पटना के आसपास धनरुआ आदि कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं। वैशाली, सारण, सिवान व गोपालगंज आदि जिलों में भी सुबह से बारिश हो रही है। सिवान में आधी रात से गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि की खबर मिली है। मुजफ्फरपुर में भी बारिश हो रही है।

नवादा में घने बादल छाए हुए हैं तो सिवान के रघुनाथपुर में काले बादलों के कारण दिन में भी सुबह जैसा नजारा है। उधर, जहानाबाद में भी कुछ ऐसा ही हाल है।
इस Weather में बारिश व ओला वृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकासान की आशंका है। खेत मे पड़े गेंहूं की तैयार फसल के साथ-साथ प्याज व मकई को भी नुकसान हुआ है।

बारिश के दौरान वज्रपात से राज्‍य में अभी तक सात लोगों की मौत की सूचना मिली है। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बखोरापुर गांव में रविवार सुबह बारिश के दौरान वज्रपात से एक युवती की मौत हो गई। वह सुबह पहर जलावन की लकड़ी चुनने घर से बाहर गांव में निकली थी। उधर, छपरा सदर प्रखंड के शेरपुर दियारा में वज्रपात से 6 लोगों की मौत होने गई। इसके अलावा करीब एक दर्जन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि दियारा क्षेत्र में किसी जमीन की मापी चल रही थी। इसी बीच वे लोग वज्रपात की चपेट में आ गए।

Weather वैज्ञानिकों के अनुसार Bihar से लेकर असम तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जा रहा है। इस कारण पूरे Bihar, खासकर उत्तरी बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहेंगे।

Weather विभाग के अलर्ट के अनुसार Bihar के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में तूफान का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से Bihar के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली सहित सात जिलों और उत्तर-पूर्वी बिहार के पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1