Constable Driver

Bihar Government Job: बिहार में 4361 पदों पर सिपाही चालक की बहाली, इस तारीख से आवेदन प्रक्रिया शुरू

Bihar Government Job: बिहार चुनाव से पहले सरकार ने राज्य में नौकरियों की भरमार कर दी है. इसी क्रम में गृह विभाग ने भी बहाली की प्रक्रिया तेज कर दी है. 4361 पदों पर सिपाही चालक की बहाली निकाली गई. आवेदन करने की तिथि 21 जुलाई 2025 से अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 तक रखी गई है आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा.

436 में से 153 पद महिलाओं के लिए आरक्षित

इच्छुक उम्मिदवार विशेष सूचना पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 436 में से 153 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. अनुसूचित जाति (SC) में 632 में से 221 पद महिलाओं के लिए और अनुसूचित जनजाति (ST) में 24 में से 8 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) में 757 में से 265 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

पिछड़ा वर्ग (BC) (09 ट्रांसजेंडर सहित) में 492 में से 172 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. जबकि पिछड़ा वर्ग (BCW) की महिलाओं के लिए 248 पद हैं. इस तरह कुल 1439 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.

अभी 19000 के करीब सिपाही भर्ती परीक्षा का रिटेन एग्जाम लिया जा रहा है, जो 16 जुलाई से शुरू है और छह चरणों में 3 अगस्त तक चलेगा. इस परीक्षा के दौरान ही अब चालक की नई बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

वहीं प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा बीते बुधवार से शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा सभी 38 जिलों में 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी. कुल 19,838 पदों के लिए ये परीक्षा ली जा रही है. इस परीक्षा में बिहार की रहने वाली महिलाओं को 35% आरक्षण मिलेगा.

ईओयू ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

परीक्षा से पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एक एडवाइजरी जारी कर अभ्यर्थियों को साइबर अपराधियों और असामाजिक तत्वों से बचने की सलाह भी दी है. भ्रामक जानकारी देने वालों की सूचना हेल्पलाइन नंबर 8544428404 पर दी जा सकती है.

इस बार बिहार पुलिस कांस्टेबल के 19,838 पदों के लिए 17 लाख से ज़्यादा आवेदन आए हैं. यह संख्या दर्शाती है कि युवाओं में सरकारी नौकरियों के प्रति कितना उत्साह और प्रतिस्पर्धा है. प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से 25 अप्रैल 2025 तक थी. सफल उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का आकर्षक वेतन मिलेगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1