Bihar politics

बिहार चुनाव: राहुल गांधी पर भारी पड़ गए तेजस्वी यादव, सबके सामने खुद को बताया बिहार का सीएम चेहरा

Bihar Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म होता नजर आया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कथित वोट चोरी के खिलाफ बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली. इस यात्रा 14वें दिन आरा में तेजस्वी यादव, राहुल गांधी पर भारी पड़ते नजर आए. बिहार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जन संबोधन के दौरान राहुल गांधी के सामने ही खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बता दिया. जबकि बीते कई दिनों से राहुल बिहार में मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल से बचते आए हैं. उन्होंने अब तक तेजस्वी यादव को सीएम फेस नहीं बताया है.
17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से निकाली गई यात्रा 14वें दिन आरा पहुंची. इसमें राहुल और तेजस्वी के साथ ही अखिलेश यादव भी शामिल हुए. महागठबंधन ने आरा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि– “ये सरकार नकलची सरकार है, तेजस्वी आगे है, सरकार पीछे है. आप ही लोग बताओ आपको डुप्लीकेट CM चाहिए या ओरिजिनल CM चाहिए?” इस दौरान तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग बिहार पर बुरा नजर लगाए हैं. इनके पास अपना कोई रोडमैप नहीं है. यह सिर्फ हमारी नकल कर रहे हैं. इनके पास कोई विजन नहीं है.

चुनाव आयोग पर अखिलेश का निशाना
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा‘ को संबोधित करते हुए कहा, “…हमें, आपको और सभी को उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा. हमारे वोट के अधिकार का संरक्षण करेगा, संविधान को बचाएगा, लेकिन आयोग जिस तरह से भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है, ऐसा लगता है कि यह चुनाव आयोग नहीं है बल्कि भाजपा ने इसे ‘जुगाड़ आयोग‘ बना दिया है. बिहार की जनता ने ये भी देखा है कि जहां पर युवा पलायन करते थे, उन्हें तेजस्वी यादव ने नौकरी और रोजगार देने का काम किया था. इस बार जब तेजस्वी यादव सत्ता में होंगे तो बेरोजगारों का पलायन नहीं होगा बल्कि भाजपा का पलायन होने वाला है.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1