लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू से एक सीट ज्यादा पर चुनाव लड़ा था लेकिन सूत्रों का कहना है कि विधानसभा में जेडीयू, बीजेपी से एक-दो ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। जेडीयू 243 में से 102-103 और बीजेपी 101-102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बाकी बची करीब 40 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दी जाएंगी.
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी तैयारियों का सिलसिला जोर पकड़ रहा है। बात चुनावी अभियान से आगे जाकर सीट बंटवारे तक पहुंचने लगी है। राज्य में मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच है लेकिन सीट बंटवारे की दिशा में एनडीए बढ़त बनाने लगा है। सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में टिकट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो गया है। भाजपा, जेडीयू, चिराग की लोजपा और माझी की हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इस पर करीब- करीब बात पक्की हो गई है।
इस तरह हो सकता है सीट बंटवारा
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जेडीयू से एक सीट ज्यादा पर चुनाव लड़ा था लेकिन सूत्रों का कहना है कि विधानसभा में जेडीयू, बीजेपी से एक-दो ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। जेडीयू 243 में से 102-103 और बीजेपी 101-102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बाकी बची करीब 40 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दी जाएंगी। इसमें बड़ा हिस्सा एलजेपी का होगा क्योंकि उसके पांच सांसद हैं। इस लिहाज से उसे करीब 25-28 सीटें मिल सकती हैं जबकि जीतन राम माझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 6-7 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4-5 सीटें दी जा सकती हैं।
नीतीश ही होंगे NDA का चेहरा ?
सूत्रों का कहना है कि बिहार चुनाव में एनडीए सीएम नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगा। यानी चुनाव जीतने पर नीतीश एक बार फिर सीएम बनेंगे। वहीं नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर चल रही खबरों पर बीजेपी का कहना है कि इसे मुद्दा बनाना आरजेडी को भारी पड़ेगा। नीतीश कुमार की साख और लोकप्रियता निर्विवाद है और एनडीए को निश्चित रूप से इसका फायदा मिलेगा।
नीतीश पर कोई भ्रम नहीं- मांझी
कुछ दिनों पहले एनडीए नेतृत्व के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा, ‘कोई भ्रम नहीं है। एनडीए आगामी बिहार चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा।’ गठबंधन की संभावनाओं के बारे में आशा व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री ने भविष्यवाणी की, ‘इस बार एनडीए 225 सीटें जीतेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगा।’
2020 के चुनाव में ऐसे थे चुनाव नतीजे
बिहार में 2020 का विधानसभा चुनाव के नतीजे एनडीए के पक्ष में गए थे। चुनाव में भाजपा 74, जनता दल यू 43, राजद 75, कांग्रेस के 19, सीपीआइ एमएल के 12, एआइएमएम के 5 उम्मीदवार, सीपीआइ 2, सीपीएम 2, बसपा 1, हम 4, लोकजनशक्ति पार्टी 1, विकासशील इंसान पार्टी को 4 सीटों पर जीत मिली। महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन वह अपने गठबंधन को जीत नहीं दिला पाए लेकिन इस बार वह अपनी जीत को लेकर ज्यादा आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

