लालू के ब्रह्मास्त्र से 2025 के रण में तेजस्वी एंड टीम का होगा खात्मा, बिहार चुनाव को लेकर BJP का धांसू प्लान तैयार !

Bihar elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी और उसके सहयोगी दल सामाजिक न्याय पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गरीबों और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के मसीहा के रूप में पेश कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिवान रैली के बाद बिहार एनडीए के कैंपेन की पिक्चर क्लियर होती दिख रही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA सामाजिक न्याय को अपना मुख्य मुद्दा बनाएगी। बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गरीबों और पिछड़े वर्गों के मसीहा के रूप में पेश करने के मिशन में जुटती दिख रही है।

अंबेडकर का अपमान को मुद्दा बनाने में जुटी बीजेपी

एनडीए इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार चुनावों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर मैदान में उतरेगा। वह सहयोगी दलों के सामूहिक वोट बैंक का फायदा उठाना चाहते हैं। BJP और JD(U) दोनों ही जाति जनगणना का श्रेय लेने की होड़ में हैं।

NDA, RJD पर डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रही है। BJP इस मुद्दे को भुनाकर RJD को घेरने की कोशिश कर रही है। पार्टी सामाजिक न्याय के मुद्दे को उठाकर आरक्षण विरोधी होने के आरोपों का भी जवाब देना चाहती है।

तेजस्वी 85% आरक्षण के सहारे RJD नेता तेजस्वी यादव वंचित वर्गों के लिए 85% आरक्षण की मांग कर रहे हैं। NDA नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार और मोदी की पकड़ मजबूत है और वे गठबंधन को जीत दिलाएंगे।

20 जून को सिवान की रैली में मोदी ने कहा, ‘पूरे देश ने देखा कि RJD ने हाल ही में बाबासाहेब की तस्वीर के साथ क्या किया, मुझे पता है कि ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि उनके मन में दलितों और पिछड़ों के लिए कोई सम्मान नहीं है।

लालू के सामाजिक न्याय वाले दांव का जवाब देने को तैयार बीजेपी

BJP के एक नेता ने कहा, ‘पिछले तीन दशकों के चुनावी इतिहास में, सामाजिक न्याय का मुद्दा लालू यादव की राजनीति की रीढ़ रहा है। इस बार, उनके जन्मदिन पर, अंबेडकर से जुड़े विवाद ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया है। BJP पूरे बिहार में एक जन आंदोलन की योजना बना रही है, जिसमें SC, ST और अन्य सामाजिक समूहों को लालू यादव के कथित दोहरे मानकों को उजागर करने के लिए जुटाया जाएगा।

आरक्षण पर मोहन भागवत के बयान का नुकसान उठा चुकी है बीजेपी

कुछ लोगों का कहना है कि जाति और सामाजिक न्याय के मुद्दे को उठाना BJP की ओर से आरक्षण विरोधी होने के आरोपों का सामना करने का भी एक तरीका है। 2015 में, बीजेपी की राज्य चुनावों में हार का मुख्य कारण RSS प्रमुख मोहन भागवत का वह बयान था, जिसमें उन्होंने आरक्षण की समीक्षा करने की बात कही थी। यहां बता दें कि RSS, BJP का थिंकटैंक के रूप में कार्य करती है।

तेजस्वी के आरक्षण वाले दांव पर सम्राट का जवाब

RJD नेता तेजस्वी यादव बिहार में सभी वंचित वर्गों के लिए 85% आरक्षण की मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि इसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए ताकि बढ़ी हुई कोटा को अदालत में चुनौती न दी जा सके। लेकिन NDA नेताओं को विश्वास है कि यादव के बयानों के बावजूद, कुमार और मोदी की उच्च जाति, OBC, EBC और अति-पिछड़ों के बड़े वोटबैंक पर पकड़ एनडीए को आगे रखेगी।

बिहार के उपमुख्यमंत्री और BJP नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि RJD का आरक्षण पर पाखंडी रवैया है। उन्होंने कहा, ‘लालू 1990 से 2005 तक सत्ता में थे, उन्होंने किसी भी जाति या समुदाय को आरक्षण देने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। 2001 में जब जिला परिषद के चुनाव हुए, तो दलितों को भी किसी प्रकार का आरक्षण नहीं दिया गया।’

अटल दौर से अलग है अब की बीजेपी

JDU नेता केसी त्यागी ने NDA को एक मजबूत गठबंधन बताते हुए कहा, ‘यह अब वाजपेयी-आडवाणी का युग नहीं है, जहां सामाजिक न्याय के मुद्दे केंद्र में नहीं थे। न ही BJP अब एक सजातीय पार्टी है। समाजवादी नेताओं, कर्पूरी ठाकुर, जॉर्ज फर्नांडीस, मधु लिमये और जेपी नारायण को वह सम्मान देकर जिसके वे हकदार थे, BJP ने यह सुनिश्चित किया है कि सामाजिक न्याय उसकी राजनीति के केंद्र में होगा।’

त्यागी ने पिछली कांग्रेस सरकार पर महान नेताओं का सम्मान नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने समाजवादी आइकन और पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया।

त्यागी ने कहा, ‘नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन का चेहरा हैं और उन्होंने राज्य में महादलितों के लिए जगह बनाई, लेकिन BJP ने भी समाजवादी नेताओं की विरासत को अपनाया है। आज कर्पूरी जयंती उनके सम्मान में मनाई जा रही है, जबकि RJD उन्हें ‘कपटी’ कहकर उनका अपमान करती थी।’

RJD बीजेपी को बताती है आरक्षण विरोधी

इस बीच, RJD सांसद मनोज झा ने कहा, ‘जब भी विपक्ष, चाहे वह यादव हो या गांधी, ने जाति-आधारित जनगणना की मांग की, तो पीएम से लेकर सीएम तक, देखिए उन्होंने सामाजिक न्याय की आधारशिला का उपहास करने के लिए किस भाषा का इस्तेमाल किया। एमएस गोलवलकर की लिखित (पुस्तक) बंच ऑफ थॉट्स पर वापस जाएं, जिसे RSS और BJP ने अस्वीकार नहीं किया है। यह आरक्षण के बारे में क्या कहता है। यह हमारे संविधान और अंबेडकर और अधीनस्थ जातियों और समुदायों के बारे में अपमानजनक शब्दों में बात करता है। आज की वास्तविकता यह है कि वे (BJP) सामाजिक न्याय को अपनी आस्तीन पर पहन सकते हैं, लेकिन यह उनके दिल में नहीं है।’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1