Bihar Assembly Election 2025

Bihar Election: 12 सितंबर को पटना में होगा सुभासपा का अधिवेशन,राजभर ने 29 सीटों पर किया दावा

Bihar Election: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी का बड़ा अधिवेशन 12 सितंबर को पटना में होगा. इस अधिवेशन में पार्टी अपनी ताकत और संगठन दोनों को दिखाने का काम करेगी.

29 सीटों की सूची सौंपा
ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि उन्होंने बिहार में चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेताओं से बैठक की है. बैठक में सुभासपा ने बिहार के 29 सीटों की सूची बीजेपी के नेताओं को सौंप दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही दोनों पार्टियां मिलकर सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला लेंगी.

इससे पहले ओमप्रकाश राजभर कह चुके थे कि सुभासपा लगभग 40-42 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन अब उन्होंने साफ किया है कि दोनों पार्टियों के बीच चर्चा के बाद 29 सीटों की लिस्ट सौंपी है. उनका कहना है कि यह तय है कि सुभासपा और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

एनडीए की सरकार बनाने का लक्ष्य
ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बिहार में एनडीए की सरकार बनाना है. इसके तहत वे सरकार में शामिल होंगे और बिहार में यूपी के ‘योगी मॉडल’ को लागू करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि सुभासपा और बीजेपी की साझेदारी से बिहार में विकास और सुशासन दोनों को बढ़ावा मिलेगा.

अधिवेशन में दिखेगी पार्टी की ताकत
12 सितंबर के अधिवेशन को लेकर राजभर ने कहा कि यह सिर्फ एक आयोजन नहीं है, बल्कि पार्टी के संगठन की ताकत दिखाने का अवसर है. इसमें कार्यकर्ताओं की भागीदारी के साथ-साथ पार्टी के कार्यक्रम और रणनीति को भी सामने रखा जाएगा. उन्होंने यह संकेत भी दिया कि चुनावी तैयारी पूरी तरह से जोर-शोर से चल रही है.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी और सुभासपा के बीच अच्छे संबंध हैं और दोनों पार्टियां चुनावी मोर्चे पर साथ खड़ी होंगी. उन्होंने कहा कि जनता को भी इसका फायदा मिलेगा और बिहार में विकास और सशक्त नेतृत्व दोनों सुनिश्चित होंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1