Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में तीखी नोकझोंक-बोले- ‘तुम्हारे माता-पिता के राज में…’

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन (बुधवार) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भिड़ गए. तेजस्वी यादव का कहना था कि सदन के अंदर एसआईआर पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वे एसआईआर का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन जो प्रक्रिया चुनाव आयोग अपना रहा है वो सही नहीं है. इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इतने पर नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि इसी के आधार पर 2003 से चुनाव हो रहा है. क्या इसके आधार पर जो चुनाव हुआ वो फर्जी था? क्या नीतीश कुमार फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री बने हैं? तेजस्वी ने कहा कि जब चुनाव आयोग नहीं मान रहा कि कोई घुसपैठिया नहीं मिला वेरिफिकेशन में तो बीजेपी कैसे कह रही है कि घुसपैठिए मिले हैं?

…और खड़े हो गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव अपनी बात कह ही रहे थे कि नीतीश कुमार खड़े हो गए. वे तेजस्वी यादव पर भड़क गए. कहा कि तुम्हारे माता-पिता के राज में क्या होता था? तुम्हारे माता-पिता के मुख्यमंत्री रहते पहले क्या स्थिति थी बिहार की? 2005 के बाद क्या स्थिति है देख लो.

नीतीश ने आगे कहा, “तुम बैठो पहले… तुम्हारे माता-पिता के राज में कुछ काम नहीं हुआ. हम लोगों ने कितना काम किया लोग देख रहे. पहले महिलाओं के लिए कुछ नहीं हुआ था. 2005 से हम ने महिलाओं के लिए काफी काम किया.”

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया बच्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी पर जमकर भड़के. उन्होंने तेजस्वी यादव को कहा कि तुम बच्चे हो. कहा कि पहले कोई शाम में नहीं निकलता था. पहले कितना बुरा हाल था. इस दौरान सदन में भारी बवाल होता रहा. विरोधी दल के नेता हंगामा करते रहे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1